Home जिले के समाचार बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहले सडकों पर सरकार को कोसा, फिर स्पीकर और विधायक को दिया ज्ञापन

बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहले सडकों पर सरकार को कोसा, फिर स्पीकर और विधायक को दिया ज्ञापन

0
बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहले सडकों पर सरकार को कोसा, फिर स्पीकर और विधायक को दिया ज्ञापन

यमुनानगर। जिले के सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सामान्य हस्पताल यमुनानगर में ज्ञापन देने के कार्यक्रम हेतू एकत्रित हुए । ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य वित्त सचिव, संतोष सैनी की अध्यक्षता में एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल व सभी बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें पहले से तैयार की गई सभी प्रकार की रूपरेखाओ पर चर्चा की गई।
जिला प्रधान अंजू शर्मा, उप प्रधान सुनीता शर्मा, सचिव सुरेश कुमार,  कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने यह बताया कि हमारी एसोसिएशन काफी लम्बे समय से हरियाणा सरकार से अपनी वेतन विसंगति व जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रही है उन्हें अब तक केवल ओर केवल जूठा आश्वासन ही मिला है , हरियाणा सरकार अपने किये हुए वादों से मुकर रही है जिसके फलस्वरूप सभी बहुद्देश्यीय कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है । इसके उपरांत सभी बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी स्पीकर, हरियाणा सरकार श्री कंवरपाल व विधायक यमुनानगर श्री घनश्याम दास अरोड़ा के कार्यालय में पहुचे ओर उनको अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया । हमारी एसोसिएशन सदा से ही वार्तालाप के माध्यम से समस्याओ का निपटारा कराने के पक्ष में रही है । पहले भी कई बार पत्र के पत्र व ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार श्री अनिल विज व महानिदेशक स्वास्थ्य हरियाणा, पंचकूला को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया है परन्तु अब तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है । हरियाणा सरकार द्वारा एक माह के अन्दर-2 नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की कोई अधिसूचना जारी नही की गई है । अब एसोसिएशन द्वारा स्पीकर व विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया गया है।
प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सैनी, अंजू शर्मा, सुरेश कुमार, रोहित कक्कड़, सुनीता शर्मा, प्रोमिला, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सहदेव सिंह, अशोक कुमार, हरजिंदर कोर, परमजीत, टीना, निर्मल कौशिक , बाला देवी इत्यादि उपस्थित रहे।
ये है बहुउद्देशीय कर्मचारी एसोसिएशन की मांगे :
1. टेक्निकल घोषित करना
2. 4200 का ग्रेड पे देना
3. पुरुष कार्यकता को महिला कार्यकर्ता के समान वर्दी भत्ता देना,
4. नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) को पक्का करने के लिए 2 वर्ष की पालिसी बनाना व जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देना
5. नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी (महिला) को फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस व् समान वर्दी भत्ता देना आदि शामिल है।