विरसा संभाल सेवा सोसाइटी की ओर से लगाये गये विरसा संभाल समर कैम्पों का हुआ समापन

यमुनानगर/जगाधरी। विरसा संभाल सेवा सोसाइटी की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरबंसपुरा एवं एतिहासिक गुरुद्वारा दसवी पातशाही हनुमान गेट जगाधरी में लगाये गये विरसा संभाल समर कैंप का समापन समारोह आयोजन किया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरबंसपुरा में पंजाबी सिख्लाइ, गुरुबानी, शुद्ध उच्चरण, इतिहास, दस्तार, दुमाला सिखाया गया. इन विद्यार्थिओं के बीच परीक्षा भी हुयी. पहले दुसरे व तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थिओं को सम्मान चिन्ह भी भेंट किये गये. समापन समारोह में विद्यार्थिओं ने कीर्तन व कविताओं से संगत का मन मोह लिया. विद्यार्थिओं को चेयरमैन बलदेव सिंह, लखबीर सिंह, नरेंदर सिंह, करतार सिंह, दविंदर सिंह ने सम्मान पत्र भेट किये.
उधर एतिहासिक गुरुद्वारा दसवी पातशाही हनुमान गेट जगाधरी में समपन्न समारोह में विद्यार्थिओं ने पाठ, कीर्तन, कविताये व कैंप के प्रति अपने विचार प्रकट किये. विद्यार्थिओं द्वारा सुनायी गयी जोश से भरपूर कविताओं से हाल “जो बोले सो निहाल ” के जयकारों से गूँज उठा. कैंप में प्रथम, द्वित्य व त्रितय विजेताओं को सम्मानित किआ गया. मंच संचालन गगनदीप कौर ने किया. विरसा संभाल सेवा सोसाइटी के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया की इन समर कैंप में ३५० विद्यार्थिओं ने हिस्सा लिया. समर कैम्पों के दौरान चुने गये १३ बेस्ट विद्यार्थिओं को तख़्त श्री दमदमा साहिब की यात्रा करवाई जाएगी. समारोह के दौरान गुरुद्वारा दसवी पातशाही के प्रधान श्री करतार सिंह, नरेंदर सिंह, हर्मेंदर सिंह ने विजेता विद्यार्थिओं को सम्मान चिन्ह सम्मानित किया. मौके पर प्रसन्न कौर, जसप्रीत कौर, गुनदीप कौर, गगनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, अपारदीप सिंह, रिकार्जित सिंह, वैशाली, जगमीत सिंह, हरभजन संधू आदि मौजूद रहे.

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleराहुल गांधी के जन्‍मदविस पर लगाया रूद्राक्ष का पेड, काटा केक
Next articleकैडेटों ने सीखा गोली चलाना