Home स्कूल | कॉलेज सुरक्षा नियमों का करो सम्‍मान, न होगी दुघर्टना न होगें आप परेशान

सुरक्षा नियमों का करो सम्‍मान, न होगी दुघर्टना न होगें आप परेशान

0
सुरक्षा नियमों का करो सम्‍मान, न होगी दुघर्टना न होगें आप परेशान

यमुनानगर। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता क्‍लब के तत्वाधन में एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 ललित कुमार जैन ने की । प्राचार्य ने अनपे सम्बोध्न में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विषय पर जा्रगरूकता प्रदान करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाने का आवहान किया।
मुख्य वक्ता डाॅ0 अजीत सिंह, असोसिएट प्रोफेसर काॅमर्स राजकीय महाविद्यालय अम्बाला कैंट नेें अपने व्याख्यान में सड़क सुरक्षा से संबंध्ति महत्वपूर्ण बिदुओं पर अपने विचार प्रकट किये और साथ में रोड सुरक्षा नियमों की अनुपालना के लिए विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतू महव्तपूर्ण चिहनों के महत्व से भी अवगत करवाया। उन्होनें कहा की वाहन धीमा चलाए, अपना कीमती जीवन बचाए।
उन्होनें सड़क सुरक्षा से संबंधित ड्राइविंग के नियमों का पूर्णतया पालन करने पर बल दिया और सड़क सुरक्षा नियमों के गुर सिखाएं। सड़क सुरक्षा जागरूकता क्‍लब की संयोजिका श्रीमती रेनु कुमारी ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि दौड भरी जिन्दगी में सुरक्षित ड्राइविंग जिन्दगी का अहम हिस्सा है तथा वाहन सुरक्षित व धीरे चलाने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा सुरक्षा नियमों का करो सम्‍मान न होगी दुघर्टना न होगें आप परेशान। इस कार्यक्रम में डाॅ0 संजीव शर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्री सेजीव कुमार, डाॅ0 सुमन, डाॅ0 रवि कान्त, श्रीमती रोहिणी सिंह, श्री लखविन्द्र सिहं, कुमारी सीमा, श्रीमती सुजाता, श्री गोपाल कृष्ण, श्री प्रवीण कुमार, श्री गुरमेल सैनी व सभी स्टापफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।