महाविद्यालय के स्‍टूडेंटस ने सीखा आपदा प्रबन्धन

?????

यमुनानगर। महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॅास केे तत्वाधन में आपदा प्रबन्धन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ0 ललित कुमार जैन ने की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित
करते हुए बताया कि हम सब को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने की जानकारी होनी चाहिए तथा अपने साथ-साथ दूसरों को भी इससे अवगत कराना चाहिए।
IMG 20181009 114025478इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद ईकाई से सब इंस्पेक्टर श्री राजेश ने अपने टीम के साथियों के साथ विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए व्यावहारिक एवं प्रायौगिक तरीके समझाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में डाॅ0 संजीव शर्मा ;संचालक, यूथ रैड क्रॅास, छात्रा ईकाई, श्रीमती सुजाता, संचालिका यूथ रैड क्रॅास,छात्रा ईकाई, श्रीमती बलजीत कौर, श्री राकेश शर्मा, श्री संजीव गांधी, श्री अशोक बंसल, श्री पंकज कुमार, श्री मोहिन्द्र, श्री मनीष इत्यादि उपस्थित रहे!
IMG 20181009 151400 1उधर, राजकीय महाविद्यालय छछरौली में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ क्लब द्वारा नारा लेखन, कविता पाठन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 40-45 छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 ललित कुमार जैन ने कहा कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की मुहिम में महाविद्यालय प्रशासन अपना पूर्ण सहायोग दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने छात्राअें को समय-समय पर महाविद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ क्लब की इंचार्ज डाॅ0 सुमन एवं सदस्य श्रीमती रजनी गोयल, डाॅ0 रोहिणी, श्रीमती ममता वर्मा द्वारा इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन
किया गया।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमानसिक रोग विशेषज्ञ से जानिए बढती उम्र में क्‍या होती है समस्‍याएं
Next articleकरेड़ा खुर्द की रामलीला में सीता स्वयम्वर- धनुष यज्ञ प्रसंग का मंचन