गुरु नानक खालसा कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

नशा निषेध एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने कराया आयोजन
यमुनानगर।  जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण की और से मुख्य न्यायिक व् दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार के दिशा निर्देशन में गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रांगण में नशा निषेध एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कोर्ट की पैनल अधिवक्ता अंजू रानी और पैरा लीगल वालंटियर अवतार सिंह चुघ उपस्थित थे।
dec 5कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंदीप सिंह ने कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के किये कॉलेज को चयनित किये जाने के लिए जिला अधिकारीयों का धन्यवाद् और स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को विद्यालयों में भी चलाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कोर्ट की पैनल अधिवक्ता अंजू रानी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज समाज में मादक वस्तुओ का सेवन और नशे की बढती लत एक चिंता का विषय बना हुई है। नशीले पदार्थों के शिकार केवल युवक ही नहीं बल्कि बदलते परिवेश में बड़ी संख्या में लडकियां और महिलाएं भी तनाव से मुक्ति पाने के लिए शराबए सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने लगी हैं।
dec 3भारत में शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर पर नशेड़ियो की संख्या निरंतर बदती जा रही है जिन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास जिला प्रशासन की और से किया जा रहा है ! कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बाल कृषण ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशा उन्मूलन की सफलता के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है। विभिन्न प्रतियोगिताओ में निर्णयको की भूमिका डॉ मीनू कपूरए डॉ इंदिरा कपूर और डॉ संतोष कुर्रा ने निभाई।
परिणाम इस प्रकार रहे
वाद विवाद प्रतियोगिता में नवजोत प्रथम, तुलिका द्वितीय और अर्पित तृतीय स्थान पर रहे ! स्लोगन लेखन में तरनजीत कौर प्रथम, निधि पुंडीर द्वितीय और यशप्रीत तृतीय स्थान पर रहे ! विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया !
dec 1

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleरामलीला से पूर्व माँ भगवती की अध्यात्ममयी झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध
Next articleब्रहमज्ञान के अनुसार जीवन जीने वाला ही सच्चा गुरसिक्ख : जय कुमार नारंग