Home जिले के समाचार मुख्‍यमंत्री जी करेगो ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्‍यमंत्री जी करेगो ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी कार्यक्रम का शुभारंभ

0
मुख्‍यमंत्री जी करेगो ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी कार्यक्रम का शुभारंभ
यमुनानगर। जिला उपायुक्त गिरीश अरोरा ने 18 जनवरी के यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी के मुख्य कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी का शुभारम्भ 18 जनवरी की सुबह 7.15 बजे करेंगे। जिसमें भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री 17 जनवरी की दोपहर ही यमुनानगर पहुंच जाएगे। श्री अरोरा ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह 6.30 बजे जुम्बा निदेशक व संगीत के द्वारा मैराथन में भाग लेने वाले धावकों में ऊर्जा व उत्साह का संचार करेंगे। ठीक 7 बजे मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस से मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पंहुचेगे उनका पुष्प गुच्छ से एडीजीपी व मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह, जिला प्रशासन की ओर से वे स्वयं, पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी कुलदीप सिंह यादव व जिला के अन्य आला अधिकारी स्वागत करेंगे व 7 बजकर 8 मिनट पर हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी और 7 बजकर 10 मिनट पर मैराथन में भाग ले रहे 8 पुरूष  व 8 महिला ब्रांड एम्बेस्डर खिलाड़ी मुख्यातिथि और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुलदस्तों से स्वागत करेंगे। इसके बाद हरियाणा पुलिस के संगीत बैंड की धुन के साथ मैराथन और राष्ट्र ध्वज के साथ महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री की अगुवाई की जाएगी। मंच के करीब पंहुचते ही गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा और वहीं पर ब्रांड एम्बेसडरों के साथ समूह छायाचित्र करवाएगे और साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया जाएगा।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षक विहार जगाधरी के नजदीक सड़क पर मंच पर आकर अपने उद्घबोधन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना, जागरूकता व इसी सम्बंध में अनेक पहलुओं पर उपस्थित जनमानस को जानकारी देंगे साथ ही सबको सड़क सुरक्षा नियमों की पालना व जागरूकता की शपथ भी दिलवाएगे। शपथ के साथ ही विडियों वॉल पर मैराथन की उल्टी गिनती प्रारम्भ होंगी और जैसे ही गिनती समाप्त होंगी मुख्यमंत्री महोदय 18 जनवरी यमुनानगर के भव्य सड़क सुरक्षा मैराथन को हरी झण्डी देकर रवाना करेंगे। रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़कर सामने खड़े जन समूह को मैराथन में दौडऩे का संकेत दिया जाएगा। मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैराथन में भाग ले रहे धावकों का उत्साह वर्धन करेंगे व स्वयं भी मैराथन में दौड़ेगे। मैराथन में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस के लिए प्रस्थान करेंगे मगर मैराथन की दौड़ पर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।