Home जिले के समाचार गिरीश आरोडा ने कहा कि मैराथन को लेकर फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्री मैराथन का किया आयोजन

गिरीश आरोडा ने कहा कि मैराथन को लेकर फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्री मैराथन का किया आयोजन

0

यमुनानगर। जनवरी में ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी 2019 के आयोजन को लेकर मैराथन एक्सपो का आयोजन पुलिस लाईन में किया गया। मौके पर अच्छी-खासी संख्या में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि, मैराथन में भाग लेने वाले धावक, खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मैराथन एक्सपों में हरियाणवी, पंजाबी व अन्य गायकों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए 18 जनवरी की सड़क सुरक्षा मैराथन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चैस्ट नम्बर दिए गए। कार्यक्रम के दौरान 18 जनवरी की मैराथन में अनेक प्रकार का सहयोग व सेवा करने वाले अनेक संगठनों के सदस्यों को परिचय पत्र भी दिए गए ताकि यह स्वयं सेवक मैराथन के सभी रूटों में अनेक प्रकार के सेवा व सहयोग का कार्य बिना किसी बाधा के कर सके। मैराथन एक्सपो के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल कूद में प्रयुक्त खेल सामग्री का भी प्रदर्शन किया गया था जिनके अनेक स्टालस लगे हुए थे। मौके पर उपस्थित सभी धावकों, खिलाडिय़ों व अन्य लोगों ने खेल सामग्री की खरीद अपनी रूचि के अनुसार की। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी की मैराथन को लेकर फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्री मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अच्छी-खासी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, किशोरो व बच्चों ने भाग लेकर 18 जनवरी की मैराथन को सफल बनाने का बेड़ा उठाया है। फर्कपुर के इन नागरिकों ने विष्णु नगर चुंगी से कमानी चौक तक प्री मैराथन की दौड़ लगाई जिसका अवलोकन पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने किया। यमुनानगर सेफ ड्राईव मैराथन रन फार रोड सेफटी के नोडल अधिकारी एवं बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि जिला के 650 गांवों में एक लाख 42 हजार लोगों को मैराथन के लिए जागरूक किया गया व 234 गांवों में 92 हजार लोगों ने प्री मैराथन में भाग लिया तथा 42 हजार लोगों को 18 जनवरी की सड़क सुरक्षा मैराथन में भाग लेने के लिए चैस्ट नम्बर दिए गए।