Home जिले के समाचार डीसी ने ली सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा बैठक

डीसी ने ली सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा बैठक

0
डीसी ने ली सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा बैठक
यमुनानगर । उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में सी.एम. विण्डों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निपटान की समीक्षा बैठक ली तथा लम्बित शिकायतोंव समस्याओं का अवलोकन किया। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सी.एम. विण्डो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इसी बैठक में हरपथ, पीजी पोर्टल व सोशल मीडिया आदि की समीक्षा भी की। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित सी.एम. विण्डों की शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करे तथा  हरपथ, पीजी पोर्टल व सोशल मीडिया की शिकायतों पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीएम विण्डों से सम्बंधित कोई भी शिकायत ओवर डयू न होने दे। उन्होंने स्पष्टï किया कि सीएम विण्डों से प्राप्त शिकायत का यदि 30 दिनों के अंदर समाधान न किया जाए तो वह शिकायत ओवर डयू हो जाती है। सीएम विण्डों की बैठक के उपरांत उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला के विकास के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सीएम एनाउंसमैंट के तहत की गई विधानसभा वाईज घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की जिसकी अध्यक्षता यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने की। उपायुक्त महोदय ने सीएम एनाउंसमैंट की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के विकास के लिए सभी अधिकारी इन घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने स्पष्टï किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला के विकास के लिए लगभग 317 घोषणाएं की है जिनमें से अधिकांश घोषणाएं पूर्ण हो गई है। बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी अधिकारियों से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यमुनानगर विधाानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए जो घोषणाएं की है उन्हें निर्धारित समय में पूरा करने की दिशा में कदम उठाए। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, रादौर की एसडीएम डॉ. पूजा भारती, नगराधीश सोनू राम, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक, डीडीपीओ गगनदीप सिंह, डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी शुभम बंसल,  डीएफएससी सुरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग के कार्यकारी अभियंता ऋषि सचदेवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।