31 जुलाई तक बिजली कनैक्शन पर बिना जुर्माने के अनाधिकृत लोड की करें घोषणा

यमुनानगर (रादौर)। बिजली निगम की ओर से उपभोक्ताओं के लिए कृषि, घरेल, गैर घरेलु व एलटी इंडस्ट्री के लिए स्वैच्छिक घोषणा योजना 2018 चलाई गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता स्वेच्छा से अपने बिजली कनैक्शन पर अनाधिकृत लोड की घोषणा करके बिना जुर्माने के लोड बढवा सकते है। यह योजना 31 जुलाई तक के लिए है। उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकते है। यह जानकारी देते हुए बिजली निगम रादौर के एसडीओ चौधरी बलवानसिंह मंगौली जाटान ने बताया कि योजना के तहत लोड बढवाने पर कृषि उपभोक्ताओं को सर्विस चार्ज का भुगतान नहीं करना पडेगा। घरेलु व गैर घरेलु कनैक्शनों का लोड बढाने के लिए बिना किसी शर्ता या शपथ पत्र दिए सिर्फ घोषणापत्र क साथ नए लोड की दरों के अनुसार शुल्क जमा करवाकर आसानी से लोड में वृद्धि करवा सकते है। 20 किलों से कम लोड वाले उपभोक्ताओं को टैस्ट रिपोर्ट जमा करवाने की आवश्यकता नहीं पडेगी। 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को टैस्ट रिपोर्ट जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उपभोक्ता निगम की वैबसाईट पर जाकर लोड बढाने के लिए आवेदन कर सकते है। इसका शुल्क भी ऑनलाईन भी जमा करवा सकते है। इस योजना का लाभ केवल वही उपभोक्ता उठा सकते है, जिन्होंने समय पर बिजली का भुगतान किया हो और उस पर निगम का कोई बकाया न हो। इस अवसर पर जेई कर्ण क ांबोज, जेई ओमप्रकाश, जेई पवन कुमार, विजय शर्मा,  निक्कू चौहान, कमल शर्मा, दीपक रादौर, रोहताश सैनी, सुरेन्द्र शर्मा करतारपुर, रमेश जुब्बल, राजीव गिल, दिलबागङ्क्षसह, विक्की, रिंकू, नवीन बुबका, ओमप्रकाश, पलटू कांजनू, संदीप पालेवाला आदि मौजूद थे।
.
yamunanagar hulchul kidsland play school

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleरादौर में 31 जुलाई तक प्रौपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगो को 10%की छूट, लाभ उठाएं
Next articleराज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष