Home स्कूल | कॉलेज मिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशन के फाइनल मुकाबले में पहुंची केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग

मिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशन के फाइनल मुकाबले में पहुंची केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग

0
मिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशन के फाइनल मुकाबले में पहुंची केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग
यमुनानगर। आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या राजनीति का, सामाजिक क्षेत्र हो या फिर विज्ञान का। यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना के प्रधानाचार्य नरेंद्र ढींगरा ने विद्यालय में कार्यरत केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग के लिए आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों से कहे। प्रिंसिपल ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रा प्रोडक्शनस के द्वारा ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा में 18 नवम्बर को आयोजित मिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशंस में नॉर्थ जोन के सात राज्यों की सैंकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस ऑडिशन में हरियाणा प्रदेश से केवल डॉ ज्योति गर्ग को ही ग्रैंड फिनाले के फाइनल मुकाबले के लिए चुना गया। यह स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान डॉ0 ज्योति गर्ग ने बताया कि मिसेज इंडिया वर्ल्ड नॉर्थ जोन ऑडिशंस में क्यूआईटीएम की फाउंडर शिवांगी मलेटा, फैशन डिज़ाइनर महिमा महाजन और ख्यातिप्राप्त मॉडल सोनालिका सहाय ने बतौर जज की भूमिका निभाई। तमाम जजों के समक्ष रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन, प्रश्नोत्तरी सीरीज आदि कईं प्रतिस्पर्धात्मक राउंड हुए। जिसमें सात प्रदेशों के नॉर्थ जोन से लगभग 20 महिलाएं चयनित हुई। हरियाणा से चुनी जाने वाली वह इकलौती महिला हैं जो ग्रैंड फिनाले के फाइनल मुकाबले में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। फाइनल मुकाबलाअप्रैल में मुंबई में होगा। यह पूछे जाने पर कि वह अपनी सफलता का श्रेय किसे देती हैं तो डॉ0 गर्ग ने बताया कि इस ऑडिशंस के लिए उनके पति विनय गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर प्रिंसिपल ढींगरा और तमाम स्टाफ सदस्यों ने डॉ गर्ग को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations