Home जिले के समाचार DPS के बच्चोंं व स्टाफ ने स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाया

DPS के बच्चोंं व स्टाफ ने स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाया

0
DPS के बच्चोंं व स्टाफ ने स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाया

यमुनानगर। अंबाला रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल  की ओर से ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में अपना सहयोग देते हुए एक नुक्कड़ नाटक विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वतीनगर (मुस्तफाबाद) में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से यह संदेश आमजन तक पहुँचाया गया कि कहीं न कहीं इस गंदगी को फैलाने में आम जनता ही जि़म्मेदार है और हम सब को ही मिलकर इसका निवारण भी करना होगा। विद्यालय की स्काउट्स यूनिट के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। सरस्वती नगर के सरपंच मोहित कुमार जी, बीडीओ नरेंद्र कुमार जी व स्वच्छता अभियान की कोर्डिनेटर श्रीमती बेबी जी ने इस आयोजन में अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। इस क्षेत्र के नागरिकों ने इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनते हुए इस कार्य को खूब सराहा तथा विद्यालय द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली में भाग लिया। विद्यालय की ओर से इस आयोजन में आए क्षेत्र के बीडीओ नरेंद्र कुमार जी एवं सरस्वती नगर के सरपंच श्री मोहित कुमार जी को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। विद्यालय के निदेशक ाश्रीपी एस राणाजी एवं उपप्रधानाचार्य श्री सुमित जिंदल जी ने वहाँ उपस्थित समस्त लोगों का धन्यवाद किया तथा स्वच्छता अभियान के तहत गाँव सरस्वतीनगर के सभी लोगों को आश्‍वासन दिया कि हर महीने इस क्षेत्र की सफाई के लिए डीपीएस यमुनानगर की टीम आएगी। इस अवसर पर डीपीएस यमुनानगर की टीम ने इस क्षेत्र में कूड़ेदान की सुविधा प्रदान की तथा सभी को इसका इस्तेमाल व अपने घर, गलियाँ,नालियाँ एवं पूरे गाँव को पूरी तरह से स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी मुरली जी ने छात्रों को इस अभियान को सफल बनाने की बधाई दी व आगे भी इसी तरह का कार्य बढ चढकरकर करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएस यमुनानगर के स्काउट मास्टर श्री प्रवीन कुमार जी, संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रितपाल सिंह व श्रीमती मोनिका बलजोत्रा जी एवं मंच संचालिका श्रीमती वीनू सो-सजयी तथा कला विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सांतनु सरकार जी का हार्दिक धन्यवाद किया। यह सारी जानकारी विद्यालय के स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार जी ने दी।