हमें गुरु रविदास जैसे महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत हेै : डॉ संतोष दहिया

यमुनानगर (रादौर) । गुरु रविदास गोमती देवी चेरिटेेबल ट्रस्ट की ओर से रविदास आश्रम बसंतपुरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ संतोष दहिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई। गुुरु रविदास ट्रस्ट के चेयरमैन पोलाराम ने डॉ दहिया का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी बहन जिस तरह से समाज के लिए काम कर रही है वह एक अनोखा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जमीन से उठाकर महामहीम राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करना आसान काम नहीं है। डॉ दहिया ने कहा कि हमें गुरु रविदास जैसे महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत हेै। उन्होंने आए दिन बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में बढते अत्याचार से पुरी मानव जाति शर्मशार है। हर महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है। समय रहते ऐसे अपराधियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाना होगा। अन्यथा इसके भयानक परिणाम होंगे। इसके लिए हर व्यक्ति क ो अपने आस पडौस में सजग रहना होगा और बेटियों को सुरिक्षत माहौल देना होगा। ताकि बेटियां भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और देश व प्रदेश को आगे बढाने में बेटियां भी अपने हिस्से की आहुति डाल सके। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन पोलराम, राजकुमार, नवजीवनकुमार, जसमेर बंसतपुरा, डॉ बलवंतसिंह, निशान सिंह, डॉ जरनैल, कमलसिंह, पदम सरपंच झगुडी, सुभाष सैनी, जसमेर, सावित्रि देवी, कमला, अनिता, प्रोमिला, सुमन आदि मौजूद थी।

 

 

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहुड्डा सरकार में हर युवा खिलाडी का मान-सम्मान किया जाता था : बृजपाल छप्पर
Next articleवैल्फेयर एसोसिएशन ने मनाया चिकित्सक दिवस