Home जिले के समाचार हलके के लोगों की मांगोंं को लेकर कांगेसियों ने मटके फोडकर किया प्रदर्शन

हलके के लोगों की मांगोंं को लेकर कांगेसियों ने मटके फोडकर किया प्रदर्शन

0
हलके के लोगों की मांगोंं को लेकर कांगेसियों ने मटके फोडकर किया प्रदर्शन
एसडीएम रादौर को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी कार्यकर्ता।
यमुनानगर (रादौर)कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को शहर में हल्का रादौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांगों को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया गया। पीसीसी सदस्य सुरेश ढांडा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यक्र्ताओं ने शहर के मेन बाजार रोष प्रदर्शन करते हुए हल्के के लोगों की मांगों को पुरा करने की गुहार लगाई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मटके फोडकर अपना गुस्सा जाहिर किया। बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रादौर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर हल्के के लोगों की मांगों को पुरा करने की गुहार लगाई। ज्ञापन में कहा गया कि सरस्वती शुगर मिल की ओर किसानों का 136 करोड रूपया बकाया है। लेकिन सरकार व मिल मालिकों की मिलीभगती से किसानों का करोडों रूपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भाजपा सरकार में पापुलर व सफेदे की कीमते बेहद कम होने के कारण किसान भारी घाटे में जा रहा है। कीटनाशक दवाओं, खाद, बीज व डीजल के दाम आसमान छु रहे है। बिजली की कमी के कारण किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। रोजगार के नाम पर सरकार ने बेरोजगार युवको के लिए कुछ नहीं किया है। बेरोजगार युवक सडकों पर धक्के खा रहे है। सरकार बेरोजगारों को ठेके पर भर्ती क रना बंद कर उन्हें स्थाई रोजगार दें। कैल से कलानौर तक बनाए गए हाईवे पर काफी संख्या में लोग दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है। इसके बावजूद सरकार बाईपास के नीचे से अंडर बाईपास नहीं बना रही है। जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे है। यमुनानदी में भारी मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। रातदिन ओवरलोडिड वाहन सडकों पर दौड रहे है। यह सब सरकार व अधिकारियों की मिलीभगती के कारण हो रहा है। उनकी मांग है कि हल्के के लोगों की इन मांगों को जल्द से जल्द पुरा किया जाए। इस अवसर पर जसबीरसिंह भागुमाजरा, नाथीराम सागडी, अशोक कुमार, हाकमसिंह, अब्दुल गफार सागडी, बैशाखीराम सागडी, डॉ संचित कुमार, मोहित बरसान, अमित बरसान, सतपालसिंह, तेजपाल भागुमाजरा, अंकुश बरसान आदि उपस्थित थे।
  रादौर में सरकार विरोधी प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता।

 रादौर में सरकार विरोधी प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता।