डेरा संत निश्चल सिंह जी थ़डां साहिब जोड़ियां में भाई कन्हैया जी गुरमत संगीत एकेडमी का शुभारंभ

yamunanagar hulchul dera sant nishchal thara sahib jorian
गुरमत समागम में पंथ प्रसिद़ध रागी जत्थों ने संगत को किया निहाल
यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल संतपुरा में भाई कन्हैया साहिब जी की ज्योति ज्योत त्रिशताब्दी को समर्पित एवं साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पूर्व के उपलक्ष में महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया। श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता उपरांत जी.एन. जी कॉलेज के हाल में सजे कीर्तन दरबार की आरंभता गुरु नानक  गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लड़कियों ने शबद कीर्तन गायन के साथ की, उपरांत संत सुरेंद्र सिंह मिठा टिवाणा, भाई बलवीर सिंह चंडीगढ़ बालों के जत्थे ने संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया‌। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के पूर्व महासचिव सरदार अमरजीत सिंह चावला ने सिख धर्म के गौरवमई इतिहास पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा आज के समय में बच्चों को दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ गुरु सहिबानों व शहीदों की कुर्बानियों को याद करके जीवन में विचारना अति आवश्यक है।
समागम के दौरान सेवापंथी अडडनशाही सभा व संत निश्चल सिंह संतपुरा यमुनानगर ट्रस्ट के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह ने संगत से गुरमत विचार साझा करते हुए कहा के यह स्कूल सचखंडवासी संत निश्चल सिंह जी ने शुरू करवाया था, जिसमें लड़कियां विद्या  प्राप्त कर रही हैं ।महंत जी ने सेवा पंथी अडडशाही सभा की ओर से विश्वभर में मनाई जाने वाली भाई कन्हैया साहिब जी की ज्योति ज्योत त्रिशताब्दी के कार्यक्रम से संगत को जानकारी दी।
कार्यक्रम में डेरा संत निश्चल सिंह जी थ़डां साहिब जोड़ियां में शुरू होने वाले भाई कन्हैया जी गुरमत संगीत एकेडमी की शुरुआत की गई, जिसमें प्रसिद्ध उस्ताद बच्चों को संगीत, हरमोनियम, तबला एवं गुरबाणी पाठ का प्रशिक्षण देंगे ।

 समाप्ति से पहले महंत कर्मजीत सिंह, मनोरंजन सिंह साहनी व संत सुरेंद्र सिंह ने स्कूल व कॉलेज की और से सरदार अमरजीत सिंह चावला को सनमान चिन्ह व सिरोपा भेंट किया। समागम में आई संगत का महंत कर्मजीत सिंह जी ने धन्यवाद किया। समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर बरताया गया। इस अवसर पर मनोरंजन सिंह साहनी,  कॉलेज प्रिंसिपल वीरेंद्र गांधी, स्कूल प्रिंसिपल संगीता वर्मा, B.Ed कॉलेज प्रिंसिपल अंजू वालिया,के इलावा कॉलेज व स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित इलाके की संगत उपस्थित थीं।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleलावारिस हालत में मिला बच्‍चा खुद को इंद्रा कालोनी बेहट, सहारनपुर का रहने वाला बता रहा
Next articleसरकार की नीतियों के खिलाफ दलित संगठन 22 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन