Home स्कूल | कॉलेज डीईओ ने किया सक्षम कक्षाओं का निरीक्षण, शिक्षकों को दिलाया संकल्प

डीईओ ने किया सक्षम कक्षाओं का निरीक्षण, शिक्षकों को दिलाया संकल्प

0
डीईओ ने किया सक्षम कक्षाओं का निरीक्षण, शिक्षकों को दिलाया संकल्प
यमुनानगर/साढौरा। जिला शिक्षा अधिकारी आंनद चौधरी ने खण्ड के राजकीय स्कूल कोटला का दौरा करते हुए सक्षम कक्षाओं का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने स्वयं ही विधायर्थियो को पढ़ाया तथा उनके लेवल की बारीकी से जांच की। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के सरल तरीकों की जानकारी दी। डीईओ चौधरी ने शिक्षकों को स्कूल में खूब मेहनत एवं लगन से पढ़ाते हुए 3, 5 एवं 7 कक्षा को सक्षम बनाने बारे शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर तक कोटला क्लस्टर समेत पूरे साढौरा खण्ड को सक्षम बनाना है। जिला सह जिला परियोजना अधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह ने भी कक्षाओं में जाकर बच्चों के लेवल की जांच की। उन्होंने बताया कि आये दिन बच्चों के लेवल में सुधार हो रहा है। जल्द ही सारे जिले को सक्षम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षको को अच्छे ढंग से शिक्षण करने के टिप्स भी दिए। डीईओ ने कल्याणपुर के मिडिल स्कूल की सक्षम कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।