दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘ऐनवाॅय’ कार्यक्रम का दूसरा दिन आज

yamunanagar hulchul delhi public school

यमुनानगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘ऐनवाॅय’ – ‘‘माॅडल यूनाइटेड नेशनज़ – 2018’’ कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना के असिस्टैंट डायरेक्टर सचिन धीमान ने शिरकत की। yamunanagar hulchul delhi public schoolसभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर और रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात् स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के महासचिव ओजस (डीपीएस विद्यार्थी) ने अपने विचार साँझे किए। यह समस्त कार्यक्रम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ही आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को चार समितियों में विभाजित किया गया – यूनाइटेड नेशनज कमीशन आॅन स्टेटस आॅफ वुमेन, इंडो-पाक बाॅयलेटरल मीट, यूनाइटेड नेशनज सिक्योरिटी काउंसिल तथा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल। विद्यार्थियों ने इन समितियों के अंतर्गत विभिन्न देशों के भिन्न-भिन्न मंत्रालयों के मुखिया और अफसरशाहों के चरित्र को निभाते हुए अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर पीएस राणा तथा उप-प्रधानाचार्य सुमित जिंदल ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

yamunanagar hulchul delhi public school

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleजीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ सकारात्मक सोच जरूरी
Next articleभगवान परशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में मनाई तीज, विद्यार्थियों ने किया एनजॉय