स्वच्छ सर्वेक्षण में यमुना नगर को ग्रामीण क्षेत्र में मिला हरियाणा में दूसरा स्थान और भारत में 5 वा स्थान

Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations
*वर्षा से हुए नुकसान की करवाई जा रही स्पेशल गिरदावरी
*बिजली बिल की नई दरें अक्तूबर  से लागू
यमुनानगर। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह आयोजित होने वाली प्रैस वार्ता में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुई वर्षा से जो नुकसान हुआ है, उसकी स्पेशल गिरदावरी सरकार के निर्देशानुसार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की नई दरें अक्तूबर 2018 से लागू हो गई हैं। इसी प्रकार प्रदेश के नम्बरदारों के हितों में अनेकों योजनाएं हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में लागू की जा रही हैं और इनकी घोषणा मुख्यमन्त्री महोदय ने हिसार में की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 हजार से अधिक नम्बरदारों का मानदेय 1500 रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह करने व उन्हें मोबाइल फोन देने की घोषणा भी की गई है। इसके साथ ही नम्बरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है। नम्बरदारों की सुविधा के लिए राजस्व मुकदमों में राजस्व अधिकारियों की डिमांड की पावर को समाप्त कर दिया है व राजस्व विभाग को ऑनलाईन किया गया है, जिससे लोगों के समय व पैसे की बचत होगी व भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगेगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में हरियाणा में सराहनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऐप-मैप व हरपथ में भी हरियाणा उच्च स्थानों पर रहा है। उन्होंने कहा कि दस दिनों में एनएएचआई, एनएच, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर व मार्किटिंग बोर्ड, नगरनिगम आदि की सभी सड़कों के गढ्ढïे ठीक कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना व शुभ ज्योत्सना योजना में भी जिला में सराहनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप कम है, क्योंकि समय पर रोकथाम की कार्यवाही की गई है। समय पर फोगिंग करवाई गई है, पानी में लिक्विड दवाई डाली गई है व तालाबों में गम्बूजिया मछली भी डाली गई है। उपायुक्त ने कहा कि दिवाली आ रही है, अत: पटाखों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं व चैकिंग भी की जाएगी ताकि लोग असुरक्षित स्थानों पर पटाखे इकट़ठे न करें और किसी की जान-माल का नुक्सान न हो।  दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के अवसर पर शहरों में भीड़ बढ़ जाती है, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा तथा मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों की चैकिंग सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाएगी और इनके सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जगाधरी की सड़कों पर विशेषकर सरस्वती स्कूल के नजदीक लकड़ी की ट्रॉलियों को खड़ा होने से रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से खजूरी रोड़ की स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाई जाएंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, जगाधरी के उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक, डीएसपी जगाधरी राजेन्द्र, सीएमजीजीए शुभम बंसल व सुविधा जानी सहित डीआईपीआरओ स्वर्ण सिंह, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय व ब्यूरोचीफ, पत्रकार, छायाकार व इलैक्ट्रॉनिक्स मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण में यमुना नगर को ग्रामीण क्षेत्र में हरियाणा में दूसरा स्थान और भारत में 5 वा स्थान मिला है। वही, शहरी क्षेत्र का स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 शुरू होने जा रहा है। इसके मदद़ेनजर घरेलू व् दुकानदारों को निर्देश दिए गये है कि वे अपने घरो में दो कूड़ेदान रखे जिस में गीला और सूखा कूड़ा इकठा किया जाये।….उपायुक्‍त महोदय ने और क्‍या कहा, आइए सुने उनकी जुबानी...

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleजगाधरी में नवनिर्मित थाने का उद्घाटन
Next articleयमुनानगर व रादौर के विधायकों ने किया सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ