Home स्कूल | कॉलेज राज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में डीएवी ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में डीएवी ने मारी बाजी

0
राज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में डीएवी ने मारी बाजी

*प्रश्नोत्तरी व प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में अर्जित किया पहला स्थान
*डीएवी गल्र्स कॉलेज में हुआ आईटी राज्य स्तरीय फेस्ट
यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय रिबुट-१८ आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सिद्धिविनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मुकेश कुमार सहगल मुख्य अतिथि रहे।
कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता तथा कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डा. रचना सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न कॉलेजों से आईं १८ टीमों के १०० प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कंप्यूटर प्रोग्राम में गलतियां निकालना (डि-बगिंग), पोस्टर मेकिंग, प्रोजेक्ट प्रेजेेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डा. सहगल ने कहा कि प्रोद्यौगिकी की वजह से आज बड़ी तेजी से टेक्नोलॉजी में बदलाव हो रहा है।
आईटी के क्षेत्र में नित नई खोजें हो रही है। जो कि संपूर्ण मानव जाति के लिए फायदेमंद है। जिनका प्रयोग करके मानव का जीवन पहले से ज्यादा सुगम बन गया है। आईटी फेस्ट के दौरान विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रेजेंट कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही उन्हें नई चीजें सीखने का अवसर मिला। डा. रचना सोनी ने कहा कि राज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में प्रदेश भर के विभिन्न कॉलेजों से आईं टीमों ने आईटी के क्षेत्र में हो रही नई इनोवेशन के बारे में जानकारी दी।
डा. विभा गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना रहा। साथ ही उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को उत्साहवद्र्धन किया। और कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रकार रहा परिणाम :
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी गल्र्स कॉलेज ने पहला, जेएमआईटी रादौर ने दूसरा तथा मिम्ट ने तीसरा स्थान अर्जित किया। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में गलतियां निकलाने में जेएमआईटी रादौर ने पहला, हिंदू गल्र्स कॉलेज ने दूसरा तथा टिम्ट ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में जीएनजी कॉलेज ने पहला, टिम्ट ने दूसरा तथा डीएवी गल्र्स कॉलेज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में डीएवी गल्र्स कॉलेज की टीम ने पहला व दूसरा स्थान अर्जित किया।