Home स्कूल | कॉलेज डीएवी कालेज में हवन-यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत 

डीएवी कालेज में हवन-यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत 

0
डीएवी कालेज में हवन-यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत 
डीएवी कालेज के नए नए सत्र की शुरुआत पर हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए कालेज स्टाफ
यमुनानगर (साढौरा)। डीएवी कालेज में नए सत्र की शुरुआत हवन-यज्ञ व मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। हवन-यज्ञ में कालेज स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने भी आहुति डाली। प्रिंसीपल डा. रणपाल सिंह ने बताया कि डीएवी संस्थान की परम्परा के अनुसार नए सत्र की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ की जाती है। कालेज प्रांगण में श्रुतिकांत ने आर्य समाज की पद्धति के अनुरूप हवन-यज्ञ करवाया गया। इस अवसर पर बीए, बीकॉम व बीएससी के विद्यार्थियों ने हवन-यज्ञ में भाग लिया। हवन-यज्ञ के उपरांत विद्यार्थियों के ओरिऐंटेशन कार्यक्रम के अंर्तगत प्रिंसीपल डा. रणपाल सिंह ने कालेज में प्रवेश हुए नए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डा. दलबीर सिंह विद्यार्थियों को कालेज की गतिविधियों से अवगत करवाया। डा. आरके कुर्रा ने ने विद्यार्थियों को कालेज में समयानुसार आने व जाने की सलाह देने के अलावा कालेज के अनुशासन के प्रति विशेष बल दिया।। इस मौके पर डा. अंकेश्वर प्रकाश व राजेन्द्र कुमार सहित कालेज स्टाफ उपस्थित था।
रिपोर्ट : कुलदीप हर्ष