एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉलेज की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली १४ हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के सीओ कर्नल परमेश्वरन ए., एडम ऑफिसर कर्नल सुरेश चौधरी, सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन गीता शर्मा व सीएचएम रशपाल की देखरेख में निकाली गई। रैली से पूर्व सभी कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।
DSC 8484 कैप्टन गीता शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार १५ सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई, जो रेलवे स्टेशन रोड से होती हुई फव्वारा चौक, छोटी लाइन से होकर कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान कैडेट्स ने लोगों को सफाई के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि अगर हमारे आसपास साफ सफाई होगी, तो मक्खी-मच्छर नहीं पनपेंगे और बीमारियां भी नहीं फैलेंगी। लोगों को बताया कि घर से निकलने वाले कूड़े की छंटाई करके किस प्रकार से बढिय़ा खाद तैयार की जा सकती है। जो कि पौधों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे घरों में डस्टबीन का प्रयोग करें।
DSC 8509

 

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहिंदू गर्ल्‍स कॉलेज में लगा रक्‍तदान शिविर, 150 छात्राओं ने रक्तदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
Next articleचूहडपुर मंगलसिंह गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की