Home स्कूल | कॉलेज रोड सेफ्टी पर आधारति पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी

रोड सेफ्टी पर आधारति पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी

0
रोड सेफ्टी पर आधारति पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी
यमुनानगर। छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराने के उद्देश्य से डीएवी कॉलेज फॉर गल्र्स के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी व  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोतिगता का संचालक रोड सेफ्टी क्लब की सदस्या मीनू गुलाटी, रीतिका चोपड़ा व कुमुद गुप्ता ने किया। छात्राओं को यातायात के नियमों तथा सुरक्षा से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। दोपहिया वाहनों से कॉलेज में आने वाली छात्राओं से प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने आह्वान किया कि वे बिना हेल्मेट के वाहन न चलाएं। नियमित रूप से अपने वाहन की जांच करवाएं, ताकि प्रदूषण को बढऩे से रोका जा सकें। हिंदी विभागाध्यक्षा डा. विभा गुप्ता ने सभी का औपचारिक धन्यवाद किया। मौके पर डा. सीमा सेठी, डा. गुरशरन कौर, रवि नंदिनी, डॉली लांबा सहित अन्य टीचर्स मौजूद रहीं।
इस प्रकार रहा परिणाम-
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा महक ने पहला, बी.कॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की  छात्रा यशी मदान ने दूसरा तथा बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की रशिका त्यागी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्टॉप टीम ने बाजी मारी, जिसमें बी.कॉम अंतिम वर्ष की अश्मिता शर्मा, मरिनल, संजना तथा बी.कॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस प्रथम वर्ष की सुरभि शामिल रहीं।
दूसरे नंबर पर अलर्ट टीम रही, जिसमें बीएससी अंतिम वर्ष की निकिता शर्मा, द्वितीय वर्ष की योगिता, वृधी सिंहल व आंचल शर्मा शामिल रहीं। सिगन्ल तथा सेफ्टी टीम संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। सिगन्ल टीम में बीएससी प्रथम वर्ष की आंचल शर्मा, रीतिका देवी, मनु शर्मा, योगिता सैनी शामिल रहीं। जबकि सेफ्टी टीम में बी.कॉम अंतिम वर्ष की कोमल नरूला,महक जैन, कामल व हिमानी शामिल रहीं।