Home स्कूल | कॉलेज दामला पॉलिटेक्निक में रिकॉर्ड २९६ यूनिट रक्त एकत्रित

दामला पॉलिटेक्निक में रिकॉर्ड २९६ यूनिट रक्त एकत्रित

0
दामला पॉलिटेक्निक में रिकॉर्ड २९६ यूनिट रक्त एकत्रित

यमुनानगर। सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में २६ वें रक्त – दान मेले का भव्य आयोजन हुआ।
पॉलिटेक्निक प्रबंध – समिति के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर रक्त-दान मेले का शुभ आरम्भ किया। पॉलिटेक्निक के स्टाफ,स्टूडेंट्स एवं दामला के आस-पास के इलाके के रक्त-
दाताओं ने बड़े ही उत्साह,उमंग एवं स्वेच्छा -पूर्वक भाग लेकर रिकॉर्ड २९६ यूनिट रक्त दान किया। सेठ अशोक कुमार नें रक्त-दाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि रक्त-दान एक महान कार्य है। हमें स्वेच्छा पूर्वक एवं उत्साह के साथ इस पुनीत कार्य से जुड़ कर औरों के लिए एक उदहारण पेश करना चाहिए।  उन्होनें इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रक्त-दाताओं के उत्साह-वर्द्धन के लिए बनायी गयी सजीव एवं मनमोहक रंगोली को भी खूब सराहा।
डॉ. रमेश कुमार , महा- सचिव मैनेजिंग समिति ,जो स्वयं एक स्टार ब्लड डोनर हैं तथा इस पुनीत कार्य से वर्षों से जुड़े हैं,नें भी सभी रक्त-दाताओं का उत्साह-वर्द्धन करते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे जिले एवं प्रान्त में रक्त की कमीं किसी को भी न महसूस हो। लेकिन यह तभी संभव है जब कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहीम से जोड़ें।  उन्होंने आगे कहा की युवा -पीढ़ी को इस क्षेत्र में एक महत्व-पूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है।
अनिल कुमार प्राचार्य पॉलिटेक्निक दामला नें मैनेजिंग समिति के गणमान्य सदस्यों,डॉ. राकेश कुमार एवं डॉ. करन के अगुआई में आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज नई-दिल्ली से आई टीम, ग्राम -पंचायत दामला के सरपंच एवं पञ्च तथा सभी रक्त-दाताओं का संस्था के प्रांगण में पधारने पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष ४ सितंबर को हम सेठ जय प्रकाश जी की याद में रक्त-दान मेले का आयोजन करते हैं। हमारी मैनेजमेंट द्वारा वर्षों पूर्व शुरू किये गए इस पुनीत कार्य से प्रति-वर्ष नए रक्त-दाता स्वेच्छा पूर्वक जुड़ते जा रहे हैं ,जो की हमारे लिए गर्व की बात है.हमें इस आदर्श कार्य को और आगे ले जाना है।  प्राचार्य महोदय नें रक्त-दान मेले को सफल बनाने के लिए स्टाफ के साथियों,स्टूडेंट्स एवं सभी रक्त-दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनको सहृदय धन्यवाद दिया।