हाईवे पर हादसों के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी नेता बृजपाल छप्‍पर और बीएल सैनी

yamunanagar hulchul gyapan congress

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

– पंचकुला से कलानौर नेशनल हाईवे गांव कैल बाईपास पर कांग्रेसजनो ने फ्लाईओवर बनाने के लिये दिया धरना
– सरकार की कमी से नेशनल हाईवे खूनी सड़क बन कर रह गई : बृजपाल छप्पर
– जल्द नेशनल हाईवे पर फ्लाइओवर नहीं बनाया तो सरकार के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे : डॉक्टर बी एल सैनी
यमुनानगर। गांव कैल बाईपास नैशनल हाईवे रोड पर पूर्व विधायक डॉक्टर बी एल सैनी व कांग्रेस वरिष्ठ नेता बृजपाल छप्पर की अगवाई मे भारी जोश के साथ कांग्रेसजन व आसपास गांव के ग्रामीण कांग्रेस के झंडे लेकर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ टेंट लगाकर धरना दिया। डॉक्टर बी एस सैनी और बृजपाल छप्पर ने बताया की पंचकूला से कलानौर नेशनल हाईवे कांग्रेस पार्टी के समय के मंजूर किया हुआ है लेकिन भाजपा ने इस नेशनल हाईवे को गलत नक्शा से बनाया जिससे थाना छप्पर से कलानौर तक हर रोज़ कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा क्योंकि यमुनानगर जिले में एक भी फ्लाईओवर और अंडरपास नहीं बनाया गया और टोल बैरियर को भी गांव गधौला यमुनानगर में लगाया गया जिससे लोगों में भारी रोष है क्योंकि इस नेशनल हाईवे पर सैकड़ों लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके है।
Pet Saffa Ayurvedic Granulesजिला प्रशासन की तरफ से नैब तहसीलदार सिंह जोधा सिंह मुस्तफाबाद ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समस्या समाधान किया जाएगा एसएसओ थाना छप्पर रमेश कुमार एसएचओ सदर जगाधरी नवीन कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तहसीलदार को महामहिम गवर्नर और डी सी यमुनानगर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन की मुख्‍य मांगे :
1. गांव थाना छप्पर मे आसपास के सैकड़ों गांव लगते हैं जिससे 24 घंटे जाम लगा रहता है और कोई न कोई अप्रिय दुर्घटना घट रही थाना छप्पर में फ्लाईओवर बनाया जाए।
2. कैल बाईपास गुरुद्वारा के पास सड़कों का जंक्शन बना हुआ है यहां पर दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके और हर रोज कोई न कोई घटना घट रही कैल बाईपास पर भी फ्लाईओवर बनाया जाए।
3. गांव हरनौल बाईपास पर भी आसपास के दर्जनों आसपास के दर्जनों गांव लगते है वहां पर भी कोई दुर्घटना घट रही और हरनोल रोड पर भी बाईपास फ्लाईओवर बनाया जाए।
4. गांव करेड़ा खुर्द बाईपास पर भी रोड दुर्घटना घट रही इसलिए यहां पर भी फ्लाईओवर बनाया जाए।
5. टोल बैरियर गधोला के आस-पास के गांव को टोल टैक्स में छूट दी जाए।
इस अवसर पर पुर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल रमेश राणा हैप्पी चौधरी तरसेम गोगा भीखुराम चहल धर्मवीर ताहर नबाब ग्रेवाल जगबीर रोलाखेड़ी सरजन्त सिंह जरनैल गुरमीत सदुरा बब्बर सैनी सोनु राना रामकुमार गुरविंदर सिंह कुलदीप एडवोकेट मा अजमेर सिंह सबील पुर बलजीत सैनी अजब सिंह राठी रणदीप कांगड़ी अंजनी पूर्व सरपंच जसवीर सिंह बलबिन्द्र सरपंच सदैल इंतजार खान इक़बाल खान अंकित राणा संजू भट्टल दीपा गुर्जर भूपेंद्र सिंह सुखबीर सिंह इकराम नाहरपुर रविंद्र पाल रोजी मनजीत कोतरखाना अशोक पालेवाला प्रिंस सैनी धर्मपाल महिन्द्र सैनी करनैल सिंह पुर्व सरपंच मांगेराम सन्नी राना बुदु बिपुर जिले सिंह खन्डवा सुरेन्द्र वकील लक्ष्मण सैनी प्रवीण राणा मैसी सारण राजेश सुढेल राजपाल सैनी रविंद्र वाल्मीकि गुरमीत सिंह बाल्मीकि सुबे सिंह तूबा सरपंच टोडरपुर कृपाल संधू संजू राणा कुलचंन्दु जसविंदर शर्मा सिटी सारण उपस्थित थे।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com
.
yamunanagar hulchul kidsland play school

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleशिक्षा विभाग में प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए जा रहे हैं मल्टी पर्पस वर्कर्स
Next articleअब सरकारी अस्पताल में होगा मरीजों के बच्चों का पूरा मनोरंजन