Home जिले के समाचार कांग्रेस अंबाला लोकसभा प्रभारी तरुण भंडारी ने कार्यकर्ताओं से जानी विस क्षेत्रों की समस्याएं

कांग्रेस अंबाला लोकसभा प्रभारी तरुण भंडारी ने कार्यकर्ताओं से जानी विस क्षेत्रों की समस्याएं

0
कांग्रेस अंबाला लोकसभा प्रभारी तरुण भंडारी ने कार्यकर्ताओं से जानी विस क्षेत्रों की समस्याएं
yamunanagar hulchul congress

यमुनानगर। कांग्रेस पार्टी की मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के अंबाला लोकसभा प्रभारी एवं हरियाणा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने की। मीटिंग का उद्देश्य अंबाला लोकसभा के अंतर्गत जो जो विधानसभा आती है उनमें क्या क्या समस्याएं हैं ,सभी कार्यकर्ताओं के साथ इस विषय पर विचार विमर्श करना था। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को जिला यमुनानगर की समस्याएं जैसे कि अवैध माइनिंग, ओवरलोडिंग, किसान की गन्ने की पेमेंट ना हो पाना, अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जो सरकार ने स्कीम बनाई थी उसका भी कोई रिजल्ट ना आना आदि के बारे मेंं बताया। अवैध कॉलोनियों को वैध न करने से आम जनमानस परेशान हैं क्योंकि जो लोग इन अवैध कॉलोनियों में रहते हैं, वहां नगर निगम कुछ भी कार्य नहीं करता। नगर निगम के अधिकारी यह कहते हैं की अवैध कॉलोनियों में सीवरेज नाली व पीने के पानी की सुविधा नहीं दे सकते। परंतु उन अवैध कॉलोनियों से हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूपेंद्र राणा, सतपाल कौशिक, भोपाल भाटी,दीपचंद, सुरेश कांगड़ी, बृजमोहन, मोनी, वीरेंद्र चौहान, केहर सिंह झंडा, महावीर खुर्दी, संजीव चौधरी, असलम खेड़ी, शिवकुमार बटेरी, डॉक्टर श्रवण कुमार, रुपेंद्र राणा, रविंद्र, बबलू, सुशील राणा, वासुदेव शर्मा, शानू अहमद, उमंग शर्मा, अजय जोगी ज्ञाने वाला, जितेंद्र मोहन सढोरा, रुद्र राणा, शांति प्रकाश, पूर्व मैनेजर रूपचंद, विशाल, टीनू, गुरमेल सिंह, अब्दुल राणा, मोनू नगला, मनप्रीत सिंह, राजीव शर्मा, प्रदीप मसाणा आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com