विज्ञान प्रश्रोतरी में नारायणगढ़ का एसएमबी स्कूल अव्वल रहा

विज्ञान प्रश्रोतरी में नारायणगढ़ का एसएमबी स्कूल अव्वल रहा
साढौरा। ग्रामीण शिक्षा विकास समिति द्वारा हरिचंद गीता विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ इंजि ऋषिपाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलों अम्बाला, पंचकुला व यमुनानगर के 11 विद्यालयों ने भाग लिया। ऋषिपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। विज्ञान प्रदर्शनी में ग्रामीण शिक्षा विकास समिति द्वारा 100 मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रांतीय प्रतिनिधी चेतराम शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रेम अरोड़ा ने बताया कि विज्ञान प्रश्रोतरी में शिशु वर्ग में एसएमबी गीता स्कूल नारायण्गढ़ प्रथम, फूलचंद गीता विद्या मंदिर फर्कपुर द्वितीय तथा गीता विद्या मंदिर केसरी तीसरे स्थान पर रहा। वैदिक गणित के शिशु वर्ग अंडर-11 में सत्यदेव गीता विद्या मंदिर लल्हाड़ी प्रथम, एसएमबी गीता विद्या मंदिर नारायणगढ़ दूसरे स्थान तथा हरिचंद गीता विद्या मंदिर साढौरा तीसरे स्थान पर रहा। बाल वर्ग के अंडर-14 में एसएमबी गीता स्कूल नारायणगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। जबकि सत्यदेव गीता स्कूल लल्हाड़ी द्वितीय व हरियाणा विद्या मंदिर साढौरा तीसरे स्थान पर रहा। किशोर वर्ग के अंडर-17 में हरियाणा विद्या मंदिर प्रथम तथा नंद लाल गीता विद्या मंदिर दूसे स्थान पर रहा। कम्यूटर क्वीज में नंदलाल गीता स्कूल प्रथम, हरियाणा गीता विद्या मंदिर दूसरे व फूल चंद गीता विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहा। विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल में अंडर-17 में एसएमबी स्कूल नारायणगढ़ ने पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि हरियाणा विद्या मंदिर ने दूसरे स्थान पर रहा। तयण वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल के अंडर-19 में एसएमबी स्कूल नारायणगढ़ से प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार शिशु वर्ग के अंडर-11 में वीरेन्द्र मोहन गीता विद्या मंदिर प्रतापनगर ने पहला स्थान, गीता विद्या मंदिर केसर ने दूसरा व हरिचंद स्कूल साढोरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग के अंडर-14 में एसएमबी स्कूल नारायणगढ़ ने पहला, गीता विद्या मंदिर केसरी ने दूसरा व हरियाणा विद्या मंदिर साढोरा ने तीसरा स्थान पर रहा। विज्ञान क्वीज में शिशु वर्ग के अंडर-11 में एसएमबी गीता स्कूल नारायणगढ़ ने प्रथम, फूलचंद गीता विद्या मंदिर ने दूसरा व गीता विद्या मंदिर केसरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम्पयूटर प्रदर्शनी मॉडल में शिशु वर्ग के अंडर-11 में पुूलचंद गीता विद्या मंदिर फर्कपुर प्रथम, वीरेन्द्र मोहन गीता स्कूल प्रतापनगर ने दूसरा तथा नंदलाल गीता स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि मुकेश गर्ग व नरेश सिंगला विजेता स्कूलों के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सममानित किया। मौके पर समिति अध्यक्ष धर्मपाल सैनी, ब्रहमप्रकाश अत्री, मुनीष गर्ग, सुमत जैन, मुकेश गर्ग व सुधीर गर्ग भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleभाजपा सरकार सविधान के साथ छेड़छाड़ करके दलितों के साथ अन्याय करने का काम कर रही है : भारती
Next articleगुरु मामचंद जी के जन्म दिवसर पर सत्संग सम्मेलन