Home जिले के समाचार प्रस्तावित  कलैक्टर रेट्स वेबसाईट पर अपलोड, 15 दिनों में दे सकते हैं सुझाव एवं आपत्तियां

प्रस्तावित  कलैक्टर रेट्स वेबसाईट पर अपलोड, 15 दिनों में दे सकते हैं सुझाव एवं आपत्तियां

0
यमुनानगर। जिला कलैक्टर गिरीश अरोड़ा ने जिला की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों के वित्त वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के लिए भूमि की विभिन्न किस्मों के प्रस्तावित  कलैक्टर रेट्स एवं दिशा-निर्देश कार्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति को इन कलैक्टर रेट्स एवं दिशा-निर्देश बारे किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट्स को कार्यालय की वेबसाईट http://www.yamunanagar.nic.in  पर देखकर अपने सुझाव एवं आपत्तियां आज की तिथि प्रथम अक्तूबर से 15 दिन की अवधि में जिला सचिवालय परिसर में स्थित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल आईडी droynr@hry.nic.in  पर दे सकते हैं।
जिला कलैक्टर श्री अरोड़ा ने स्पष्टï किया कि समयावधि के उपरान्त किसी भी सुझाव एवं आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।