Home जिले के समाचार बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन 15 जुलाई को करेगी सीएम आवास पर प्रदर्शन

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन 15 जुलाई को करेगी सीएम आवास पर प्रदर्शन

0
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन 15 जुलाई को करेगी सीएम आवास पर प्रदर्शन

यमुनानगरl बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन यमुनानगर काफी लम्बे समय से हरियाणा सरकार से अपनी वेतन विसंगति व जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रही है। हमारे द्वारा कई बार ज्ञापन व् पत्रों के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांगो के लिए अपील की जा चुकी है, परन्तु हरियाणा सरकार द्वारा इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राज्य वित्त सचिव संतोष सैनी एवं जिला प्रधान अंजू शर्मा का ने कहा की इसी के मद्देनज़र 15 जुलाई को  मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्रीहरियाणा के आवास पर रोष प्रदर्शन किया जायेगाl
एसोसिएशन के जिला सचिव सुरेश कुमार एवं जिला कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने कहा की अगस्त 2015 में अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार व एसोसिएशन के मध्य अपनी जायज मांगो को लेकर समझोता किया गया था, आज तक पूरा नही किया गया है l जिससे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में भारी रोष हैl
श्री कक्कड़ ने बताया की द्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन हरियाणा की 28 जून को जिला रोहतक में हुई राज्य स्तरीय मीटिंग में 15 जुलाई के रोष प्रदर्शन घरने की रूप रेखा तैयार की गई थीl स्टेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार अनुसार सभी जिलो के सभीबहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे l उन्होंने कहा की 30 जून को एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल व महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए, पंचकुला हरियाणा सरकार के साथ एक मीटिंग की गई जिसमे उन्होंने सभी मांगो की अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया है l यदि समय रहते हमारी मांगे पूरी न कि गई तो 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या है एसोसिएशन की मांगों में:

  • एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष),एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) व् एस०एम०आई० को टेक्निकल घोषित करना
  • एम्०पी०एच०डब्लू० महिला व् पुरुष,एम्०पी०एच०एस० महिला व् पुरुष की वेतन विसंगति दूर करते हुए हिमाचल, उड़ीसा, चंडीगढ़ व् पंजाब की भांति 10300-34800 के वेतनमान में 3200-4200 का ग्रेड पे देते हुए 7वे वेतन आयोग में लेवल 6 में रखा जाये
  • पुरुष कार्यकता को महिला कार्यकर्ता के समान वर्दी भत्ता देना
  • एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष) को 1000/- रूपए व् एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) को 2000/- रूपए फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस देना
  • NHM में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू०(महिला) को पक्का करने के लिए 2वर्ष की पालिसी बनाना व जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देना
  • सातवे वेतन आयोग की वेतन विसंगति को दूर करना
  • नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला) को फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस व् समान वर्दी भत्ता देना
    नये बने उप स्वास्थ्य केंद्र व् प्राथमिक/सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रों पर नोरम के अनुसार एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष)
  • एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) के नए पद सर्जित करना आदि शामिल है।