Home जिले के समाचार बालकुंज छछरौली में विकास कार्यो के लिए अलका गर्ग ने अपने पासे से सीमेंट के दिए 21 बैग

बालकुंज छछरौली में विकास कार्यो के लिए अलका गर्ग ने अपने पासे से सीमेंट के दिए 21 बैग

0
बालकुंज छछरौली में विकास कार्यो के लिए अलका गर्ग ने अपने पासे से सीमेंट के दिए 21 बैग

बालकुंज छछरौली में मिल रहा है बच्चों को अच्छा माहौल प्रयास एक कोशिश बढ़ते कदम समानता की ओर: अलका गर्ग
छछरौली। बालकुंज छछरौली में मिल रहा है बच्चों को अच्छा माहौल। प्रयास एक कोशिश बढ़ते कदम समानता की ओर। यह शब्द एनजीओ की अध्यक्षा व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जिला यमुनानगर की ब्रैंड अम्बेसडर अलका गर्ग छछरौली ने कहे। प्रयास एक कोशिश बढ़ते कदम समानता की ओर की अध्यक्षा अलका गर्ग बालकुंज छछरौली में पहुंची व वहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने वहां रह रहे बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें परिस्थितियों से हार नहीं माननी चाहिए बल्कि जीवन में आ रही परेशानियों व मुश्किलों का मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर ऐसे गुण विकसित करने चाहिए ताकि हमारे ऊपर नकारात्मक विचारों का प्रभाव न पड़े तथा हमारे अंदर हमेशा देश प्रेम की भावना जागृत रहनी चाहिए व पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई लिखाई पर केंद्रित करना चाहिए ताकि पढ़ लिख कर तकनीकी कोर्स करके आप सभी आत्मनिर्भर बन सके व पूरे समाज के लिए आप आदर्श बन सकें। सरकार ने यहां बच्चों के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए है अलका गर्ग ने कहा कि वह चाहती है कि बालकुंज छछरौली में रहने वाला प्रत्येक बच्चा अपने जीवन का उद्देश्य तय करें ताकि वह अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि वह बालकुंज में काफी समय से आ रही है ओर आगे भी यहां समय-समय पर आती रहेंगी, यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है बालकुंज में रहने वाले बच्चों से मिलकर उन्हें जो खुशी मिलती है उसे शब्दों से ब्यान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की लगन व मेहनत देखकर उन्हें भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। अलका गर्ग ने बालकुंज छछरौली में विकास कार्यो के लिए अपने पास से सीमेंट के 21 बैग दिए व बालकुंज लाइब्रेरी में बच्चों के पढऩे के लिए बच्चों की बाल मैगजीन जियो चाइल्ड की पुस्तिकाएं भी भेंट की। उन्होंने कहा कि बालकुंज में चल रही कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होनें बालकुंज की लाइफ टाइम सदस्यता ली है व उनकी सभी से अपील है कि समाज के सभी सक्षम लोगों को बालकुंज में चल रहे विकास कार्यो में अपना योगदान करना चाहिए व यहां की लाइफ टाइम सदस्यता लेनी चाहिए ,सभी प्रयास मिलजुल कर एक दूसरे का हाथ बटांकर ही पूरे होते है। इस मौके प्रोजेक्ट अधिकारी राजिंदर बहल, सुपरीडैंट मोना चौहान,सुपरवाइजर मोनिका, नरेंद्र शर्मा, सचिन, प्रोबेशन अधिकारी अमरनाथ, नीना रानी आदि मौजूद रहे।