Home जिले के समाचार किसानों का गन्ने का भुगतान करने के लिए केन कमीशनर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

किसानों का गन्ने का भुगतान करने के लिए केन कमीशनर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

0
किसानों का गन्ने का भुगतान करने के लिए केन कमीशनर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
डॉ संतोष दहिया एसडीएम रादौर डॉ पूजा भारती को ज्ञापन सौंपते हुए।
यमुनानगर (रादौर)।: सर्वजातिय सर्वखाप महापंचाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने मंगलवार को एसडीएम रादौर डॉ पूजा भारती को केन कमिश्रर चंडीगढ के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों के  करोडों रूपए का भुगतान किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों ने बडी मेहनत व लागत से अपनी गन्ने की फसल तैयार की थी। लेकिन शुगरमिल जानबुझकर किसानों के करोडों रूपए के भुगतान को देने में आनाकानी कर रहे है। यह किसानों का शोषण है। केन्द्र व राज्य सरकार को किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। करोडों रूपए का भुगतान न होने से किसान आर्थिक रूप से तंग हो रहे है। उन्हें अपनी धान व गन्ने की फसलों को सिंचने के लिए धन की आवश्यकता है। लेकिन शुगरमिल किसानों की राशि को दबाए बैठे है। मजबुरी में किसान साहुकारों से ब्याज पर पैसा लेकर अपना गुजारा कर रहे है। उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के गन्ने का भुगतान करवाकर उन्हें राहत पहुंचाए। इस अवसर पर पदमसिंह झगुडी, सूनील कौशल, बनीसिंह पलाका, संदीप सैनी, निहालसिंह, रवि फतेहगढ, अभयसिंह, सुभाष खजूरी, रमेश खजूरी, घनश्याम राणा, शमशेर खजूरी, अर्जुन सुढैल, सुभाष सैनी, गुलजारसिंह, ऋषिपाल, प्रेमचंद सैनी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : कुलदीप हर्ष्‍