घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले से नहीं की जाएगी कोई पूछताछ

यमुनानगर। सडक सूरक्षा जागरूकता कैप के तहत  मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल  में भी एक  कैंप जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, यमुनानगर केे सौजन्य से लगाया गया। इस कै प का आरंभ मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया कि अध्यक्षता में हुआ । इस प्रकार के कैंप जिला यमुनानगर के विभिन्न स्थानों पर लगाये जा रहे हैं, जिससे कि जिले में सडक नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके। डॉ. दहिया ने बताया कि दोनों जिला अस्पताल व उप-जिला हस्पताल के साथ-साथ जिले के छह विद्यालयों में भी इसी प्रकार के कै प लगाये जा रहे हैं। डॉ. दहिया ने सभी उपस्थित लोगों से अपिल कि की वह अपने बच्चों को एक निर्धारित आयु से पहले वाहन चलाने की अनुमती ना दें तथा उसके पश्चात भी वाहन के सभी कागजात को पूरा रखें तथा इस बात को भी सूनिश्चित करें की उनके बच्चे वाहन का प्रयोग सूरक्षा व संयम के साथ प्रयोग कर रहे हैं। वाहन चलाते समय चालकों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि पूरे देश में प्रतिवर्ष लगभग ढेड लाख व्यक्तियों कि मृत्यु सडक दुर्घटना के करण होती है और वाहनों में मृत्यु दर दोपहियॉ वाहन चालकों की सर्वाधिक है। दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग व अन्य वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग काफि केसिस में मृत्यु की संभावना को कम करता है, इसलिये वाहन चलाते समय हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। उन्होने  कहा कि किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आम जन द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुचाया जाना चाहिये, ऐसे व्यक्ति से अस्पताल प्रशासन कोई सवाल जवाब नहीं करेगा।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

 

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleपैरों और हाथों की हड्डी कमजोर होने के बाद भी पढ़ने का जुनून ने दी अपंगता को मात
Next articleडीएवी की काजल बनी यूनिवर्सिटी की ओवर ऑल टॉपर