Home जिले के समाचार भारत विकास परिषद की ओर से 29 जुलाई को रक्तदान शिविर

भारत विकास परिषद की ओर से 29 जुलाई को रक्तदान शिविर

0

यमुनानगर (रादौर)। भारत विकास परिषद की ओर से 29 जुलाई को सुबह 10 बजे, सफल पैलेस रादौर में पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर को कामयाब बनाने के लिए संस्था की ओर से सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। रक्तदान शिविर को लेकर स्थानीय युवाओं में भारी जोश है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार रक्तदान शिविर में पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा रक्तदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं पडता। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करके दूसरों के जीवन को बचाने में सबको अपना सहयोग करना चाहिए। हर स्वस्थ व्यक्ति क ो वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके दूसरों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर राजेश कांबोज, इन्द्रजीतसिंह, अनुज अग्रवाल, सुमित गोयल, सुषमा गर्ग, सांची गुप्ता, रमेश अरोडा,सुमेरचंद, सतीश गोयल, मनोज कांबोज आदि उपस्थित थे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com