लावारिस हालत में बच्चा मिले तो 1098 पर दे सूचना….

जिला बाल संरक्षण इकाई ने सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कुल भम्भौली में पोक्सो एक्ट पर जागरुक शिविर लगाया
जिला बाल संरक्षण इकाई ने सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कुल भम्भौली में पोक्सो एक्ट पर जागरुक शिविर लगाया

जिला बाल संरक्षण यूनिट ने लगाया पोक्सो एक्ट पर जागरुकता
यमुनानगर। जिला बाल संरक्षण इकाई ने सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कुल भम्भौली में लैंगिक अपराधों पर बने कानून पोक्सो एक्ट पर जागरुक शिविर लगाया!I जागरूकता शिविर के दोरान संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा ने बताया समाज में लेंगिक अपराधों के प्रति जागरूकता न होने कारण बच्चों के प्रति अपराध बढ रहे हैं I बच्चों का किसी अनजान पर विश्वास कर लेना कई बार उनके लिए हानिकारक बन जाता है I ऐसे में बच्चे लेंगिक अपराधों का शिकार हो जाते है। बच्चे अपराध होने पर किसी को बता नहीं पाते जिसके कारण मानसिक रोगों का भी शिकार हो जाते है I इसलिए बच्चों का संरक्षण बेहद अवशयक है I इसके साथ साथ बच्चों को किसी भी प्रकार के शारीरिक अथवा मानसिक दण्ड देने पर माता पिता अभिभावक अध्यापक इत्यादि को किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत सजा का प्रावधान है शिविर में बताया गया की बच्चों के साथ लैंगिक अपराधों अक्सर समाज में लैंगिक अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रति जागरुकता होने के कारण होते है I बच्चे अनजाने में जल्दी से इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। यौन अपराधों में सजा के कठोर प्रावधान हैं I जिला बाल संरक्षण इकाई जागरूकता अभियान चला रही है जागरूकता शिविरों का लक्ष्य है की समाज में बच्चों के प्रति सोच गंभीर हो सके मोके पर बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में भी बताया गया की चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर किस प्रकार से बच्चो की किसी भी संकट की स्थिति में सहायता कर सकता है । मोके पर आउट रीच वर्कर  मुकेश कंसल द्वारा अपील की गयी की अगर किसी को कोई भी बच्चा लावारिस हालत में मिलता है तो तुरंत इसकी सुचना 1098 पर  दें  ताकि बच्चे को किसी भी प्रकार का नुकसान हो मोके पर  सापोंसेरशिप और फोस्टर केयर स्कीम के बारे में जनकारी देते हुए बताया की विभाग आर्थिक तोर पर कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षाः एवं अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है
yamunanagar hulchul kidsland play school
हमेशां रहे सावधान
जागरूकता शिविर के दोरान आउट रीच वर्कर संरक्षण अधिकारी प्रीति और मुकेश  ने  उपस्थित स्कूली बच्चों को सावधान रहने और किसी भी अन्जान व्यक्ति पर भरेासा नहीं करने को कहा । बच्चों को बाल यौन शोषण पर शपथ दिलाई गई । साथ ही बताया कि बच्चों को किसी भी तरह की समस्या आने पर जिला बाल संरक्षण यूनिट बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर संपर्क करें।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleडीएवी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नया गांव में रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
Next articleवरिष्ठ कांग्रेसी नेता दयाल सिंह पिन्जोरी ने चुनाव घोषणा पत्र को लेकर भाजपा को घेरा