Home कृषि | किसान गन्ने की पेमेंट न हुई तो किसान सभी MLA के निवास पर करेगे धरना प्रदर्शन

गन्ने की पेमेंट न हुई तो किसान सभी MLA के निवास पर करेगे धरना प्रदर्शन

0
गन्ने की पेमेंट न हुई तो किसान सभी MLA के निवास पर करेगे धरना प्रदर्शन

यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन का शिष्टमंडल गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर स्थानीय विधायक घनश्याम दास को उनके निवास स्थान पर मिला। विधायक ने किसानों को कहा वह कल CM साहब को मिलेंगे। जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि सरकार किसानों की पेमेंट करवाने में मिलों की कोई मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज तक कभी भी इतने लंबे समय तक किसानों की गन्ने की पेमेंट नहीं रुकी। किसानों ने मांग की अगर जल्द ही CM साहब से कोई आश्वासन नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन यमुनानगर मिल क्षेत्र में जितने BJP के MLA हैं उन सबके निवास स्थान पर धरना और विरोध प्रदर्शन करेगी इसके बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट डीपी सिंह से भी मिले। डीपी सिंह ने कहा जुलाई महीने में जितनी हमारी चीनी बिकी है उतनी पेमेंट हम इस सप्ताह किसानों की कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शुगर मिल की कोई मदद नहीं की तो किसानों को अपनी बकाया पेमेंट के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा। शुगर मिल के पास अभी भी किसानों का तकरीबन 111 करोड़ रुपया बकाया है। इस मौके पर बाबूराम गुंदीयाना जिला अध्यक्ष संजू गुंदीयाना, युवा प्रधान संदीप टोपरा, ईश्वर, धर्मपाल, जोगिंदरव  महिंद मौजूद थे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com