Home जिले के समाचार भाकिसं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम : 30 तक न हुई गन्ने की पेमेंट तो करेंगे बडा आंदोलन

भाकिसं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम : 30 तक न हुई गन्ने की पेमेंट तो करेंगे बडा आंदोलन

0
भाकिसं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम : 30 तक न हुई गन्ने की पेमेंट तो करेंगे बडा आंदोलन

डीसी कार्यालय के समक्ष हरियाणा सरकार व शुगर मिल का पुतला फूंका
यमुनानगर। भारतीय किसान संघ जिला यमुना नगर के कार्यकर्ताओं ने गन्ने की पेमेंट को लेकर  जिला उपायुक्त आफिस पर हरियाणा सरकार व शुगर मिल का पुतला फूंका और फिर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दिया। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया अगर 30 अगस्त तक किसानों का गन्ने का भुगतान नही हुआ तो किसान बडा आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।

yamunanagar hulchul bks (4)आज के प्रदर्शन में रतन सिंह, रामबीर सिंह जिलाध्यक्ष, विकास राणा युवा अध्यक्ष हरियाणा, प्रताप सिंह गन्ना प्रमुख हरियाणा,राजकुमार खजुरी,पिंटू खानपुर,मदन भगत जी ,रुकम पाल ,वेदप्रकाश,प्रदुमन सिंह,मोहन सिंह,कपिल उनहेड़ी,नीरज राणा,सुखविंदर भम्बोल,डिंपल नाचरोंन,नीरज उनहेड़ी ,राजकुमार कंबोज,शिव कुमार संधाला,मोहकम सिंह,सुरेश कनालसी, मेघ सिंह ,बलविन्दर मंडोली,राजकुमार गोलनी  आदि मौजूद रहे।