लोकसभा से विधेयक पारित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

yamunanagar hulchul bjp (2)

यमुनानगर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक लोकसभा से पारित होने हरियाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर जश्न मनाया और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास मुख्य रूप से उपस्थित रहें।ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने विधयेक पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से बिल में कुछ संशोधन किए गए हैं जिसमें आयोग में महिला सदस्य को भी शामिल किया गया है। साथ ही राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप को लेकर विपक्ष की शंका भी दूर करने की कोशिश की गई है। मदन चौहान ने कहा कि एएमयू और जामिया में पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म कर पिछली सरकार ने उसे अल्पसंख्यक दर्जा दिया। लेकिन भाजपा सरकार इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एस/एसटी और ओबीसी आरक्षण लेकर आने की पूरी कोशिश कर रही है।
yamunanagar hulchul bjp (1)मदन चौहान ने कहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद यह आयोग सक्षम तरीके से समस्याओं का समाधान कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जाति के शामिल करने से संबंधित मामले राज्य सरकार की सिफारिश पर सुलझाए जा सकते हैं और राज्यों की सिफारिश राजिस्ट्रार, आयोग, कैबिनेट और फिर संसद की मंजूरी के बाद ही उसपर फैसला लिया जा सकता है। सरकार ने महिला सदस्य की उनकी मांग को मान लिया है।यह कानून केंद्रीय सूची से संबंधित फैसले लेगा और इसमें केंद्र और राज्यों की सूचियां अलग-अलग हैं।केंद्रीय सूची के विषय राज्यों के लिए बंधनकारी नहीं होंगा।उन्होंने बताया कि 1993 में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग अभी तक सिर्फ सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर पिछड़ी जातियों को पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल करने या पहले से शामिल जातियों को सूची से बाहर करने का काम करता था। इस विधेयक के पारित होने के बाद संवैधानिक दर्जा मिलने की वजह से संविधान में अनुच्छेद 342 (क) जोड़कर प्रस्तावित आयोग को सिविल न्यायालय के समकक्ष अधिकार दिये जा सकेंगे।इससे आयोग को पिछड़े वर्गों की शिकायतों का निवारण करने का अधिकार मिल जायेगा।इस मौके कृष्ण करेड़ा,कृष्ण सिंगला,जयप्रकश कैत ,अशोक चनेटी,तुलसी गोस्वामी,अनिल कम्बोज,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमपाल,अमित चौहान,सतीश प्रजापत,मनोज धीमान,रामकुमार धीमान,संजय चौहान,प्रताप वर्मा,दिनेश कम्बोज,रविंदर सैनी,जगदीश धीमान,रामसरण,गोपाल कश्यप,संजू सैन, धर्मपाल गौरी, वेदप्रकाश, सतीश चौहान, भगवानदास, सन्नी गौर, संजय गुजराती, मुकेश, योगेश व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleगांव हुड्डियां में आयोजित कार्यक्रम में इनेलो पार्टी में शामिल हुए कई ग्रामीण
Next articleग्लोब हैरिटेज इंटरनैशनल स्कूल सांगीपुर की प्रिंसिपल होंगी “प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल अवार्ड” से सम्मानित