नागल व दोहली में ग्रामीणों को स्वच्छता, वर्मी कंपोस्ट बारे किया जागरूक

रादौर में बलिन्द्र कटारिया ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए। 
रादौर में बलिन्द्र कटारिया ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए। 
यमुनानगर (रादौर)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत नागल व दोहली में ग्रामीणों को स्वच्छता, वर्मी कंपोस्ट के बारे जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला कार्यक्र म प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन बलिन्द्र कटारिया ने कहा कि सरकार का मुख्य उदेश्य जन जन तक स्वच्छता की अलख जगाने की है। हमारे सामने अनेक समस्याएं है। जिसमें गंदगी सबसे बडी समस्या है। जिसको जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कंपोस्ट खाद बनाने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और बताया कि जैविक खाद घर में बचे हुए गलनशीन कचरे से तैयार की जा सकती है। जिसको लोग इधर उधर फैंक देते है। वर्मी कंपोस्ट खाद में जमीन को उपजाऊ बनाने की शक्ति होती है। जो निरंतर शक्ति प्रदान करती है। हमेें विज्ञान का भरपुर फायदा उठाते हुए जैविक खाद बनानी चाहिए। वहीं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अनिल ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। उन्होने कहा कि अपने आसपास क्षेत्र में गदंगी नहीं फैलानी चाहिए। स्वच्छता को जीवन अपनाना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। स्वच्छ भारत मिशन के दीन मुहम्मद द्वारा ग्रामीणों को स्वचछता के विभिन्न टूलों को अपनाते हुए बताया कि किस प्रकार हम अपने घरों को तरल एवं ठोस कचरा अव्यवस्थित स्थानों पर डालते है। जिससे बहुत सी भयानक बिमारियां जन्म लेती है। मौके पर बच्चों, लोगों को यह भी बताया कि सेफ्टी टैंक वाले शौचालय से निकलने वाला काला पानी व रसोई व नहाने में प्रयोग किया जाने वाला गंदा पानी के नुक्सान के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर कर्णसिंह, ऊर्मिला शर्मा, मनजीत कौर, प्रदीप सैनी, मनीष आदि उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहिन्दू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जागृति यात्रा
Next articleबार बार लग रहे बिजली के कट, जठलाना सब स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन