Home स्कूल | कॉलेज छुटि़टयों में भी लगेगी स्कूलों में क्लास, BEO के आदेश से अध्यापक नाराज

छुटि़टयों में भी लगेगी स्कूलों में क्लास, BEO के आदेश से अध्यापक नाराज

0

यमुनानगर। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे सक्षम अभियान को लेकर शिक्षकों को छुटि़टयों में भी स्कूल आने को कहा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी, सरस्वती नगर द्वारा जारी किए गए इस आदेश को शिक्षक तुगलकी फरमान करार दे रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अध्यापकों को 14 जुलाई (दूसरा शनिवार) के अलावा 15 जुलाई व 22 जुलाई को रविवार के दिन भी स्कूल आने को कहा गया है। इन तारीखों को खंड के अंतर्गत अाने वाले स्कूल तीसरी, पांचवी व सातवीं कक्षा के बच्चों को पढाने के लिए खुले रहेंगे। गौरतलब है कि सरस्वती नगर खंड में 77 प्राइमरी स्कूल व 23 मिडिल स्कूल हैं। इन स्कूलों के अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी का यह फरमान रास नहीं आ रहा है। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने छुटि़टयों में अध्‍यापकों को स्‍कूल बुलाने की निंदा की है।
अध्यापकों की सहमति से उन्हें छुटि़टयों मेंं बुलाया जा रहा : BEO
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेद्र ने बताया कि जिले मे सरस्वती नगर खंड को सक्षम के लिए नोमिनेट किया गया है। स्कूल में पढाई कार्य पेंडिंग है, जिस कारण सिर्फ तीसरी, पांचवी व सातवीं कक्षा के अध्यापकों को ही छुटिटयों के दिन बुलाया गया है। यह निर्णय अध्यापकों का सहमति से लिया गया है।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com