Home जिले के समाचार पूर्व विधायक बीएल सैनी ने जनसभा में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की

पूर्व विधायक बीएल सैनी ने जनसभा में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की

0
पूर्व विधायक बीएल सैनी ने जनसभा में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की

रादौर। भाजपा द्वारा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देना एक चुनावी जुमला है। भाजपा इससे पहले भी देश के करोडों लोगों के साथ झूठे वायदे कर ऐसी जुमलेबाजी कर चुकी है। जनता भाजपा की जुमलेबाजी में आने वाली नहीं है। चुनाव जीतने के लिए भाजपा लोगों को आपस में लडवाने का काम कर रही है। लेकिन लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा का सुपडा साफ होना तय है। केन्द्र में लोकसभा चुनावों की जीत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और प्रदेश में चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुड्डा तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। यह शब्द हल्का रादौर के पूर्व विधायक डा0 बीएल सैनी ने रविवार को शहर की अनाज मंडी में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे। रैली में 10 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। पूर्व विधायक ने कहा कि हुड्डा सरकार में प्रदेश के लोगों के 1600 करोड के बिजली के बिल माफ किए गए थे। हुड्डा सरकार ने किसानों को 1 एक्कड भूमि पर ट्रैक्टर लोन देने की योजना चलाई थी। लेकिन आज भाजपा सरकार में किसानों, कर्मचारियों व आम जनता पर अपने अधिकार मांगने पर लाठियां बरसाई जा रही है। 1 वर्ष पहले भाजपा सरकार ने रादौर में मेन रोड पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर निर्मम लाठीचार्ज कर किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज किए थे। इसी प्रकार भाजपा सरकार कर्मचारियों द्वारा अपनी आवाज बुलंद करने पर उनके ऊपर लाठी चार्ज कर उनकी आवाज को दबाने का काम रही है। भाजपा ने देश की जनता से काला धन वापिस लाने का वायदा किया था, लेकिन आजतक काला धन वापिस नहीं आया। वहीं लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपये भी नहीं आए हैै। इस अवसर पर रैली में प्रस्ताव पास किया गया कि किसी भी बाहरी उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता अपना समर्थन नहीं देगी। केवल हल्के के उम्मीदवार को ही अपना समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रादौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की हार केवल बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के कारण होती आ रही है। पिछले 46 वर्षों से बाहरी लोगों को टिकट देने के कारण कांग्रेस को रादौर हल्के में हार का सामना करना पड रहा है। उन्होंने चुनावों में ईवीएम मशीनों की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने की मांग की। मशीनों में गडबडी के कारण वोट बैंक प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हल जिले के लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करें।बाहरी उम्मीदवार नहीं होंगे बर्दाश्त – रविवार को रादौर रैली के दौरान हजारों की भीड ने एक मत से हाथ उठाकर बाहरी उम्मीदवार का विरोध करने के लिए हुंकार भरी। पूर्व विधायक बीएल सैनी ने कहा कि जो लोग दूसरें हल्कों से लगातार 2-2 बार विधानसभा का चुनाव हार चुके है, ऐसे लोग अब रादौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडनें की घोषणा कर रहे है। जनता ऐसे लोगों को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि रादौर हल्के के गांव गुमथला राव से लेकर कूलपुर सारण, अलीपुरा से ससौली कांसापुर, कलानौर कमालपुर से जमालपुर हुडियों तक का व्यक्ति ही पार्टी का उम्मीदवार होना चाहिए। बाहरी क्षेत्र का उम्मीदवार जनता पर थोपा नहीं जाना चाहिए। इससे जनता नाराज होकर पार्टी को हरवाने का काम करती है। पार्टी हाईकमान जनता की भावनाओं को समझे। भाजपा सरकार को सत्ता से चलता करने तथा देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के लिए वर्करों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। वर्करों को दूसरे का साथ देते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा। कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस में हर वर्ग व हर जाति के लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है, लेकिन भाजपा जातपात की राजनीति करती है। कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए सभी वर्करों को आपसी मतभेद भुलाकर अन्य लोगों को साथ जोडऩा होगा। अन्य दलों से आए लोगों को पार्टी में शामिल कर उन्हें पूरा मान सम्मान दे। पार्टी वर्कर पूरी मेहनत करते हुए घर-घर जाऐ और लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराऐ। वर्करों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर जाकर पोल खोलनी होगी। उन्होंने कहा कि जातपात व मजहब धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल चुकी है। हरियाणा ही नही बल्कि केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। देश की जनता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। देश व प्रदेश के युवाओं के साथ भाजपा सरकार ने धोखा किया है। चुनाव के समय भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है बेरोजगारी बढ़ी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक इन्द्री डा अशोक कश्यप, पिंकी छप्पर, सुमनवर्मा लाडवा, बृजपाल छप्पर, देवीदयाल पांडे, गुरमीत सढूरा, बलजीत सैनी, मास्टर मूलाराम, रमेश सैनी लालछप्पर, जगमाल घेसपुर, गुरमीत छप्पर, जगमाल हडतान, नरंजन पोटली, अमर सिंह शाहपुर, जसवंत टेही, मोहन लाल भूखडी, राजकिशन,
शमशेर खानपुर, प्रिंस सैनी, नरेश राणा सतपाल राणा आदि उपस्थित थे।