Home स्कूल | कॉलेज चीफ मजिस्ट्रेट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

चीफ मजिस्ट्रेट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

0
चीफ मजिस्ट्रेट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
साढौरा। खण्ड के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सालेहपुर में  जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पोस्को ,मादक पदार्थों का सेवन  व इंटरनेट के प्रयोग के विषय में बच्चों को जागरूक किया गया कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट  अरविंद कुमार ने सभी छात्र व छात्राओं को मादक पदार्थों से बचने व मोबाईल का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि नशा चाहे किसी भी प्रकार का है हमारे जीवन को नष्ट कर देता है मोबाईल के प्रयोग से जितना हो सके हमें बचना चाहिए अधिकता किसी भी चीज की अति हानिकारक ही होती है ।
वकील अमिता कुमारी ने आजकल बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न, यौन शोषण व छेड़छाड़ के मामले में सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया व उनको समझाते हुए कहा कि अगर उनके साथ ऐसी कोई घटना घटती है तो वे शर्म ना करें और इसकी सूचना अपने माता पिता को,प्रधानाचार्य को या अपने किसी अध्यापक को जरूर दें ।
वकील पुनीत कुमार ने बच्चों को नशे के बारे में समझाते हुए कहा कि वे नशे के सेवन से बचें पहले व्यक्ति एक फैशन समझकर नशा करता है लेकिन बाद में उसकी लत लग जाती है और वह अपना जीवन बर्बाद कर देता है
विद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संचालक अनिल जटियान ने इन सभी बातों को अपने जीवन में धारण करने के लिए बच्चों का आह्वान किया विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट अरविंद कुमार ने कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ से जुड़े हुए सभी विद्यार्थियों से बैठक की व उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में जागरूक होने तथा कानून के विषय में जानकारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने विद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ को एक कम्प्यूटर भी भेंट किया
ओम प्रकाश, हरजिन्दर सिंह व देवी चंद जी ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर रेनू चौधरी ,गुलशन परुथी ,साहिब सिंह ,सुभाष चन्द्र, रामकरण, सुमन रानी व रीटा सैनी ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।