Home जिले के समाचार CM ने यमुना में विर्सजित की अटल जी की अस्थियां

CM ने यमुना में विर्सजित की अटल जी की अस्थियां

0
CM  ने यमुना में विर्सजित की अटल जी की अस्थियां
यमुनानगर। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को, विधानसभा अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों की मौजूदगी में यमुना के हथनीकुंड बराज में विसर्जित किया। पूरे मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज, स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार,खनन मंत्री नायब सैनी सहित बीजेपी एवं आरएसएस के कई दिग्गज नेताओं ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शिरकत की। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने कहा कि अटल जी के साथ उनके ना केवल पुराने संबध रहे हैं, बल्कि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला हैं। चाहे राजनीति हो,शासन हो या फिर समाजिक सवेंदनाएं हो, सीएम ने कई विषयों पर अटल जी से बहुत कुछ सीखने की बात कही। मनोहरलाल ने बताया कि अटल जी एक आलोकिक व्यक्तिव के धनी थे, वह अजात शत्रु थे। उनके जैसे व्यक्ति बहुत कम दुनियां में आते हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा में चल रहें बड़े प्रोजेक्ट चाहे उनमें थानेसर से पलवल जाने वाली के.एम.पी सड़क हो, नवनिर्मित कैंसर अस्पताल हो या फिर हिसार में तैयार हो रहा एयरपोर्ट हो सभी का नाम अटल जी के नाम पर रखे जाने के लिए केन्द्र सरकार से स्वीकृति मांगी जा रही हैं।
सीएम ने कहा कि हरियाणा में अटल जी का अस्थि विसर्जन पेहवा में सरस्वती नदी और यमुनानगर के हथनीकुंड पर यमुनानदी में पूरे विधि-विधान के साथ किया गया हैं, और 24 अगस्त को प्रदेश स्तरीय श्रद्धांजलि सभा रोहतक में आयोजित की जाएगी।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें :