Home जिले के समाचार राष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन दिल्ली में 9 सितम्बर को सौरभ आर्य होंगे आर्य युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

राष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन दिल्ली में 9 सितम्बर को सौरभ आर्य होंगे आर्य युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

0
राष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन दिल्ली में 9 सितम्बर को सौरभ आर्य होंगे आर्य युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित
यमुनानगर। सत्यार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य निवासी रादौर को दिल्ली मे होने जा रहे राष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन में आर्य युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा जिसकी सभी ने एक स्वर में सराहना की है।
परिषद के जिला संगठन सचिव राजकिशोर आर्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की परिषद द्वारा 40 वां वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन आगामी 9 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है जिसमें इस अवार्ड पुरस्कार के लिए परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा सौरभ आर्य का विशेष चयन किया है। आर्य को राष्ट्रीय स्तर पर आर्य समाज के माध्यम से युवाओं को समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, वैदिक संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों से जोड़ने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करने के साथ साथ अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों, प्रेरणास्रोत समारोह संयोजन व संचालन व्यवस्थाओं के लिए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अनिल आर्य के कुशल नेतृत्व में अतिथि मण्डल सांसद भारत सरकार सुशील गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा दिल्ली विजेन्द्र गुप्ता व ऐमिटि शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान आदि संयुक्त रुप से यह अवार्ड देकर विभूषित करेंगे जो अपने क्षेत्रवासीयो सहित आर्य प्रतिनिधियों के लिए गर्व का विषय है। उधर, केअयुप की जिला यमुनानगर प्रबंधक समिति द्वारा जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य के मार्गदर्शन में पत्रक सूचना अभियान के तहत सेठ जयप्रकाश पोलीटेक्नीक दामला शिक्षण संस्थान में प्राचार्य, समस्त स्टाफ व समस्त छात्रों के नाम चीफ वार्डन अश्ववनी शर्मा को विधार्थियों के साथ सम्मेलन के सूचना पत्रक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त अभियान के तहत प्रान्तीय प्रवक्ता सौरभ आर्य व जिला संयोजक जतिन्द्र सिंह ने हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल आदि राज्यों की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व शैक्षणिक संस्थानों व महान विभूतियों को भी सम्मेलन के सूचना पत्रक वितरित किए गए।
इस अभियान में वरिष्ठ समाजसेवीका सुदेश कुमारी, आचार्य अशोक शास्त्री, अशोक कुमार, चन्द्रकिरण वर्मा, प्रोफेसर तृप्ति, निककी चौहान आदि प्रतिनिधि व छात्र आयुष वर्मा, गौरव राणा आदि मौजूद थे।