Home जिले के समाचार बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं : मीना देवी

बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं : मीना देवी

0

यमुनानगर (रादौर)। आंगनवाडी केन्द्र फतेहगढ में सोमवार को एसएमएस की ओर से महिलाओं के लिए एक गोष्ठी का आयोजन करवाया गया। गोष्ठी में आंगवाडी वर्कर कमलेश रानी व एसएमएस की प्रधान मीना देवी ने संयुक्त रूप से महिलाओं व किशारियों को जागरूक कर उन्हें स्वच्छ जल के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रुण हत्या एक समाजिक बुराई हैं। जो समाज के उपर एक कंलक हैं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। मौका मिलने पर बेटियां भी बेटों की तरह अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकती हैं। किशोरियों को पोषक आहार लेकर अपना विकास करना चाहिये। स्वच्छ जल इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को आग्रह किया। स्वच्छ जल के अभाव में खसरा, बीसीजी, पेंटावेलंट, पोलियों व टेटनस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इस अवसर पर एसएमएस प्रधान मीना देवी, नीलम देवी, मनजीत, सुनिता, पुनम, अनिता देवी, कमलेश, उर्मिला, जसवंतकौर, सुमन  उपस्थित थी।