कॉग्रेस व बहुजन समाज पार्टी छोड़ आप से नाता जोड़ा- अमरपाल आर्य

यमुनानगर। के ब्लू सीज रेस्टोरेंट में अम्बाला लोकसभा संगठन मंत्री , लोकसभा ऑब्जर्वर, प्रदेश सहसंगठन मंत्री, यमुनानगर ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी नेता एडवोकेट शमशेर सिंह काम्बोज व कांग्रेस नेता एडवोकेट ज्ञान चंद जी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। लोकसभा संगठन मंत्री अमरपाल आर्य ने  पत्रकारों को IMG 20181227 125140संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी पार्टी के नेता भी मान चुके है कि देहली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता था। जिस प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर दिया जाता है वो प्रदेश अग्रणी स्थान प्राप्त करता है जो देहली में अरविंद केजरीवाल जी ने करके दिखाया। आज हमारे साथ वो बड़े नेता कांग्रेस व बहुजन छोड़ कर आये है जिन्होंने जिला परिषद से लेकर विधानसभा इलेक्शन लड़ा। आर्य ने कहा कि पूरे हरियाणा में आप पार्टी की लहर चल चुकी है अब जनता ने कहना शुरू कर दिया है हरियाणा का लाल केजरीवाल।  आप मे आये दो बड़े नेता एडवोकेट शमशेर काम्बोज व एडवोकेट ज्ञान चंद ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही हम अपने लोकसभा संगठन मंत्री अमरपाल आर्य जी के साथ देहली जाकर हरियाणा प्रभारी गोपाल राय जी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द , राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए हमने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ओर अब हर दिन जनसंपर्क अभियान होगा जिससे आप पार्टी को मजबूती मिले व जो कार्य सभी सरकार ने 60 वर्ष में हरियाणा में नही किया वो आम आदमी पार्टी 5 साल में करके दिखायेगी। इस मोक्के पर चारो विधानसभा के संगठन मंत्री राजाराम जी, दलीप दड़वा , सरदार इंद्रजीत,  लीगल सैल जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय शर्मा ,व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता जी, जिला महिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा जी, श्री निवास जी, राजेश जी, जिला सचिव योगेश सेठी, साडोरा विधानसभा अध्यक्ष पवन सहोता, एडवोकेट साबर अली ,जगाधरी विधानसभा की महिला अध्यक्ष निर्मला कश्यप जी उपस्थित रहे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleदेश की आजादी में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान : भूपेंद्र राणा
Next articleपिछडे समाज के उत्‍थान के लिए नहीं हुए गंभीरता से प्रयास : पूर्व डीजीपी प्रथ्‍वीराज सिंह