Home जिले के समाचार इंकलाब मन्दिर में मनाया गया अमर शहीद खुदीराम बोस का शहीदी दिवस

इंकलाब मन्दिर में मनाया गया अमर शहीद खुदीराम बोस का शहीदी दिवस

0

यमुनानगर (रादौर)। हरियाणा एंटीक्रप्शन सोसायटी की ओर से गांव गुमथला राव के ऐतिहासिक इंकलाब मन्दिर में अमर शहीद खुदीराम बोस का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी की ओर से अमर शहीद की प्रतिमा पर फूल भेट कर श्रद्धांजली भेंट की। इस अवसर पर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि महान क्र ांतिकारी खुदी राम बोस का बचपन बहुत संघर्षपुर्ण रहा। छोटी उम्र में ही माता पिता का साया भी उनके सर पर नहीं रहा। उनका पालन पौषण उनकी बडी बहन अपरूमा द्वारा किया गया। शहीद खुदी राम बोस बचपन से ही उग्र स्वभाव के थे। उनमें बचपन से ही सामाजिक न्याय की तडफ और कुछ कर गुजरने की तमन्ना दिल में कर्वट लेने लगी। जब आप छोटी उम्र के ही थे तो आपकी मुलाकात क्रान्तिकारी बाबू सत्येंद्रनाथ से हुई और आप देश की आजादी के आंदोलनो में भाग लेने लगे। आपने क्रान्तिकारी आंदोलनो से प्रभावित होकर रिवोल्यूशनरी पार्टी के सदस्य बने और वन्दे मातरम् पैफलेट वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपने पूरे देश में क्रान्ति की अलख जगाई और देश के लिए आज के दिन अपने प्राणो की की अवती दी जिससे आज देश को आजाद होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हम सब को मिल जुल कर जात पात से ऊपर होकर शहीदो के सपनों के स्वच्छ भारत का निर्माण करना चाहिए ताकि अमर शहीदों के द्वारा दिए गए त्याग और बलिदान का पुर्ण हक अदा हो सके। हमें अपने बच्चो को अपने देश के अमर शहीदों का जीवन परिचय और कुरबानी त्याग व बलिदान के बारे में बताना होगा। और आज के इस दौर में फिर हमें महान क्रान्तिकारी खुदी राम बोस की जरूरत है।