चोर दरवाजे से की गई भर्तियों का होगा डट कर विरोध : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 

यमुनानगर। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ सम्बद्ध कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक हनुमान वाटिका कैथल मे राज्य प्रधान प्रदीप सरीन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अध्यापकों से सम्बन्धित बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सरकार द्वारा की जा रही आई एम पी डब्लू के तहत कर्मचारी भर्ती का जमकर विरोध किया। इसके विरोध में संघ कार्यकर्ता जुलाई में प्रांत के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन देंगें। 18 जुलाई को मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को मांगपत्र सौंपा जाएगा उसके बाद भी यदि मांगे नही लागू होती है तो फिर एक सितम्बर से जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय धरने देने का कार्यक्रम होगा।
अध्यापक संघ के चेयरमेन कुलभूषण शर्मा, प्रांतीय सचिव संजीव मंदौला ने उपस्थित पदाधिकारियों कों बताया की 21 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी महासंघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल में अध्यापक संघ भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा। इस हड़ताल में भाग लेने के लिए अध्यापकों के साथ विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। मौके पर साहिब सिंह चौहान,राजेश शर्मा,सुरेश ढुल, इंद्रजीत शर्मा, बलविंदर सिंह, कृष्ण दत्त शर्मा, परवीन कुमार, सुनील कुमार, जगदीप कालिया, विजय शर्मा, राजेश झरौली, बन्त सिंह, अजय सोफ्त, जोगिंदर शास्त्री, डॉक्टर रामनिवास, संदीप शर्मा, ललित किशोर मौजूद रहे।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com
.
yamunanagar hulchul kidsland play school
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहाईकोर्ट के आदेश पर कुरूक्षेत्र विश्वविधालय ने जारी किए रोल नंबर…..
Next articleओवरलोडिड वाहनों से टूटटकर बिखर रही करोडों की सडकें