Home जिले के समाचार सक्षम के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन

सक्षम के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन

0
सक्षम के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन
यमुनानगर। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले जिला प्रधान राकेश धनखड़ की अध्यक्षता में सैकड़ों अध्यापकों ने सक्षम के विरोध में उपायुक्त यमुनानगर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान व सचिव जगपाल सिंह ने बताया अध्यापक संघ सक्षम योजना उसको लागू करने के तौर-तरीकों का सख्त विरोध करता है। सक्षम हरियाणा के नाम पर प्रशासन अध्यापकों को प्रताड़ित कर रहा है । केवल तीन कक्षाओं को ही सक्षम करने से बात बनने वाली नही है बल्कि सभी कक्षाओं को सक्षम करने की जिम्मेदारी सरकार व अध्यापकों की है। सक्षम के नाम पर सरकार एनजीओ को करोडों रुपए दे रही है  स्कूलों  को परीक्षा पर होने वाला खर्च नहीं दिया जा रहा । केवल हिंदी व गणित पढ़ाने का दबाव डाला जा रहा है। मासिक टेस्ट सितंबर के पेपर सभी विषयों के होते हैं ।
बच्चों अध्यापकों से शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है । एक या दो ही विषयों में सक्षम होना पर्याप्त नही है। मेहनत स्कूल के अध्यापक कर रहे हैं और पैसा एनजीओ को दिया जा रहा है जिला प्रचार सचिव रामनरेश व उप प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि सक्षम योजना के नाम पर 55 परीक्षा शिक्षा के अधिकार कानून और पेडागोजी का सरेआम उल्लंघन है बड़ी आश्चर्य की बात है कि जिले के सभी 6 ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों के पद एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी  व राज्य में अध्यापकों के साठ हजार  पद खाली है और खंड अधिकारियों व जिला अधिकारियों पदों पर प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारियों से काम चलाया जा रहा है।  वहीं सक्षम के नाम पर बैठकों में अध्यापकों को अपमानित किया जाता है जेबीटी अध्यापक अपनी जेब से किराया लगा कर परीक्षाएं संचालित करवा रहे हैं आला अधिकारी सक्षम बनाने के फरमान जारी कर रहे हैं । बच्चे सक्षम तभी होंगे जब हर कक्षा को अध्यापक मिलेगा और बच्चे और अध्यापक बिना किसी मानसिक तनाव व अतिरिक्त बोझ के शिक्षण कार्य में सहभागी होंगे । सरकार गैर शैक्षणिक कार्य लेना बंद करे ।इस मौके पर पूर्व राज्य प्रधान श्री जरनैल सिंह सांगवान महिपाल चमरोडी प्रीतम सिंह बालियान वीरेंद्र शर्मा सुरेंद्र सैनी यशपाल संदीप चांनना ओम प्रकाश सोनू देशवाल कुलदीप कुंडू मनीष सैनी जोगिंदर डांडा अमरीक सिंह रजनीश गुप्ता सुशील कंबोज सहित अन्य अध्यापक मौजूद  रहे।