भाजपा ने अपने चुनावी वायदे पूरे नही किये : रविन्द्र

रादौर के गांव रोडछप्पर में ग्रामीणों को संबोधित करते आप नेता। 
रादौर के गांव रोडछप्पर में ग्रामीणों को संबोधित करते आप नेता। 
यमुनानगर (रादौर)। गांव रोडछप्पर में आम आदमी पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का अध्यक्ष नरेशलाल कांबोज मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार उपप्रधान द्वारा की गई। इस अवसर पर नरेशलाल कांबोज ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को बताया। वहीं आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी को विजयी बनाने की ग्रामीणों से अपील की। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार ने कहा कि हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर विधवा, दिव्यांग व बुढापा पैंशन 2500 रूपए की जाए। जिससे बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग  महिलाएं अपना गुजारा सही ढंग से कर सके। हरियाणा में भाजपा ने वायदा किया था कि वह बुजुर्गों को प्रति माह 2000 रूपए पैंशन देंगी। लेकिन उन्होंने पैंशन में प्रति वर्ष 200 रूपए की बढौत्तरी कर रही है। जो कि बुजुर्गों के साथ अन्याय है। मौके पर उपस्थित बुजुर्गों ने भी पैंशन 2500 रूपए करने व तय सीमा पर पैंशन देने की मांग की। इस अवसर पर योगेन्द्र चौहान, दलीप, सुदेश कुमार, पंकज, दीपचंद, रविन्द्रकुमार, धीरज कुमार, ईश्वर दास, जगमाल, रणबीरसिंह, शिवकुमार, जगमोहन, योगेश, अक्षय, विवेक, हिमांशु, आकाश आदि उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी : डॉ प्रीत गर्ग
Next articleश्री राधाकृष्ण मंदिर रादौर का वार्षिक उत्सव 20 से 26 जुलाई तक