Home जिले के समाचार अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 30 जून तक बाढ बचाव कार्य पूरे करने का दिया अल्‍टीमेटम

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 30 जून तक बाढ बचाव कार्य पूरे करने का दिया अल्‍टीमेटम

0
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 30 जून तक बाढ बचाव कार्य पूरे करने का दिया अल्‍टीमेटम

यमुनानगर। अतिरिक्त मुख्य सचिव व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने मानसून मौसम के दौरान संभावित बाढ के खतरों से बचने के लिए समय रहते किए जा रहे प्रबंधों व उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि संबंधित विभाग शीघ्र अति शीघ्र 30 जून से पूर्व सभी प्रकार के प्रबंध पूर्ण कर ले व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी बाढ बचाओ कार्यों के लिए किए जा रहे कार्यों व कदमों पर कडी नजर रखे।

इस बैठक में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, जगाधरी, बिलासपुर व रादौर के एसडीएम क्रमश:भारत भूषण कौशिक, नवीन आहूजा व डॉ. पूजा भारती, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम बिश्रोई, डीआईओ एएस वालिया सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजस्व विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ के दिनों के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा आर्मी, वायुसेना व एनडीआरएफ के अधिकारियों से बराबर सम्पर्क बनाए रखे। उन्होंने कहा कि एक एक जीवन महत्वपूर्ण है अत: सभी अधिकारी लोगों को नदियों में बढ़ते हुए जल स्तर की जानकारी समय पर दें। इसके लिए हिमाचल प्रदेश व उतराखंड के सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें और उनसे नदियों के बढ़ते जल स्तर की जानकारी हासिल करें। इसके साथ ही केन्द्रीय जल बोर्ड और मौसम विभाग के सम्पर्क में भी रहे। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ से प्रभावित लोगों को उनके वटसअप गु्रप में हिन्दी भाषा में सूचना भेजें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन बरसात की रिपोर्ट ऑनलाईन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली से चलने वाले पानी निकासी के पम्प सैटो के भरोसे न रहे, बल्कि जनरेटर सैट या डीजल से चलने वाले पम्पों को पूरी तरह से तैयार रखे और  सुनिश्चित करे कि पम्प सही चालू हालत में हो और उनके ऑपे्रटर भी हर समय उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ड्रेनों की सफाई का कार्य 25 जून तक अवश्य करें। उन्होंने उपायुक्त गिरीश अरोड़ा से बाढ बचाओं के लिए शुरू किए गए पत्थरों के बांध बनाने के कार्य की विस्तार से जानकारी ली।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा ने बैठक में स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी इस बार पिछली बार से ज्यादा तैयारी करें। उन्होंने कहा कि जगाधरी क्षेत्र में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंनें आदेश दिए कि नदियों में जल स्तर के बढ़ते ही नहर को तुरन्त बंद कर दिया जाए। उन्होंने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि अपने अधीन व सिंचाई विभाग के नीचे तक के हर अधिकारी व कम्रचारी की डयूटी लगाए और इसी सप्ताह मॉक ड्रिल कर ले। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त मात्रा में डीजल पम्प सैटों का प्रबंध कर ले। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि संभावित बाढ़ के दौरान हर प्रकार की खादय सामग्री पहले से ही तैयार रखे। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग भी पर्याप्त दवाईयां स्टॉक में रखे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयंसेवी संस्थाओं की रेस्क्यू टीम तैयार रखे। उन्होंने बैठक में गांव परवालो  में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की जानकारी भी ली।
इसके उपरांत केशनी आनंद अरोड़ा ने ऑन लाइन जमाबंदी, इंतकालों को सही समय व सही ढग़ से दर्ज/तसदीक करने, गिरदावरी, निशानदेही, रिकवरी व राजस्व से संबंधित न्यायालयों में चल रहे केसों के निपटान से संबंधित मामलों, फर्द आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की। उन्होंने राजस्व विभागके अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें व कार्य में पारदर्शिता लाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समय समय पर राजस्व अधिनियमों का गहनता से अध्ययन करें। इसके साथ उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी सम्पति का ब्यौरा जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में तुरन्त भेजे और सरकारी सम्पति का इन्तकाल अपने नाम दर्ज करवाए।