Home जिले के समाचार प्रदेश के 3200 स्कूलों की अस्थायी मान्यता लटकी

प्रदेश के 3200 स्कूलों की अस्थायी मान्यता लटकी

0

यमुनानगर। हरियाणा के करीब 3200 निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 लाख बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्र शुरू होने के तीन माह बाद भी इन स्कूलों को एक्सटेंशन (अस्थायी मान्यता) का पत्र जारी नहीं किया गया है, जिस कारण सभी निजी स्कूल संचालक परेशान हैं।
कुलभूषण शर्मा के अनुसार सरकार के रिकार्ड में यह स्कूल 2003 से पहले से शिक्षा देते आ रहे हैं। इसी आधार पर सरकार की तरफ से इन स्कूलों को अस्थाई मान्यता दी गई थी। उन स्कूलों की भी काफी संख्या है, जिन्हें सरकार ने 2007 के नियमों के तहत स्कूल चलाने की परमिशन दी हुई है और बोर्ड से अस्थाई मान्यता मिली हुई है। कुलभूषण शर्मा के अनुसार सरकार हर साल इन स्कूलों के मामले में उचित समय पर एक्सटेंशन लेटर (अस्थायी मान्यता) जारी कर देती थी, लेकिन इस साल बोर्ड द्वारा मान्यता संबंधित निर्धारित की गई छह जुलाई की तारीख नजदीक आ गई है, लेकिन सरकार ने अभी तक इन स्कूल संचालकों को राहत देते हुए एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं किया।
.