31 जुलाई को कांबोज धर्मशाला में मनाया जाएगा शहीद उधमसिंह का 78 वां जन्मदिवस

यमुनानगर (रादौर)। शहीद उधमसिंह धर्मशाला रादौर में रविवार को कांबोज सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 31 जुलाई को कांबोज धर्मशाला में शहीद उधमसिंह का 78 वां जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जन्मदिवस पर समाज के लोग हवनयज्ञ कर शहीद उधमसिंह को याद करेंगे और सभी के लिए सुख शांति की कामना करेंगे। यह जानकारी देते हुए कांबोज सभा रादौर के पूर्व प्रधान कमल चमरोडी ने बताया कि शहीद उधमसिंह ने भारतमाता को अंंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमें ऐसे शहीदों पर नाज है। शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। हमें शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करना चाहिए। शहीद हमारे देश की  धरोहर है। जो हमें देश के  लिए अपना सबकुछ कुर्बान करने की प्रेरणा देते है। इस अवसर पर सुलेखचंद नंदपुरा, मामराज बुबका, जयप्रकाश कांजनू, लालसिंह राझेडी, जयपाल चमरोडी, नाथीराम दोहली, धर्मपाल अमलोहा, रोशनलाल जुब्बल आदि उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहिरासत में लिए भाकियू कार्यकर्ताओं को बाबैन पुलिस ने किया रिहा
Next articleगुरुद्वारा साहिब में घुसा पानी, तो संगत ने 4 घंटे में निकाला